scorecardresearch
 

Jaipur: स्कूल-कॉलेज के पास ड्रग्स बेचने वाले 5 विदेशी तस्कर गिरफ्तार, 47 ग्राम कोकीन बरामद

जयपुर पुलिस ने स्कूल-कॉलेज के पास कोकीन सप्लाई करने वाले 5 विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये गिरोह छोटे पैकेट्स में कोकीन बेचता था. पुलिस की इस कार्रवाई से कई चौकाने वाले खुलासे होने की उम्मीद हैं. गिरफ्तार तस्करों में 3 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं. जो जयपुर के स्कूल-कॉलेज के आसपास कोकीन बेचने का काम करते थे. 

Advertisement
X
कोकीन के साथ पांच विदेशी तस्कर गिरफ्तार
कोकीन के साथ पांच विदेशी तस्कर गिरफ्तार

जयपुर पुलिस ने रामनगरिया थाना क्षेत्र में एक बड़े नशे के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए 5 विदेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 47 ग्राम कोकीन बरामद की है. गिरफ्तार तस्करों में 3 युवतियां और 2 युवक शामिल हैं. ये सभी विदेशी नागरिक हैं, जो जयपुर के स्कूल-कॉलेज के आसपास कोकीन बेचने का काम करते थे. 

Advertisement

ईस्ट पुलिस उपायुक्त तेजस्वनी गौतम के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि जगतपुरा इलाके के श्याम रेजिडेंसी के एक फ्लैट में कुछ विदेशी नागरिक अवैध मादक पदार्थ का कारोबार कर रहे हैं. डीएसटी टीम के साथ मिलकर पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा और आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

ड्रग्स के साथ पांच विदेशी तस्कर गिरफ्तार 

पुलिस ने फ्लैट से 47 ग्राम कोकीन के साथ-साथ उसे छोटे-छोटे पैकेट्स में पैक करने के लिए उपयोग की जाने वाली प्लास्टिक थैलियां और वजन मापने के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी बरामद किया.

जांच में पता चला है कि ये तस्कर थोक में कोकीन खरीदकर उसे छोटे-छोटे हिस्सों में पैक करते थे और जयपुर के स्कूल-कॉलेज के आसपास और थड़ी ठेलों पर बेचते थे. ये लोग जल्दी पैसा कमाने के लालच में इस अवैध धंधे में शामिल हुए थे.

Advertisement

स्कूल-कॉलेज के आसपास बेचते थे ड्रग्स

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इन तस्करों को कोकीन सप्लाई करने वाला नेटवर्क कौन है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं. आरोपियों की पहचान तंजानिया निवासी एमुनेअल (33) और एंटोनिया (37), मिस्र निवासी मोहम्मद (24), तथा केन्या निवासी पॉलीन वांजिकु (41) और प्रिसिला वाम्बुई (25) के रूप में हुई. ये सभी किराए पर फ्लैट लेकर जयपुर में रह रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement