राजस्थान की जोधपुर रेंज पुलिस ने शनिवार को एक वांछित ड्रग तस्कर नरेंद्र कुमार बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया, जिस पर 30 हजार रुपये का इनाम घोषित था. बिश्नोई की गिरफ्तारी जोधपुर रेंज पुलिस की विशेष 'साइक्लोन' टीम ने फलोदी जिले में उसके फार्महाउस से की.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बिश्नोई मणिपुर से अवैध नशीले पदार्थ खरीदकर राजस्थान के विभिन्न जिलों में सप्लाई करता था. वह असम तक हवाई जहाज से यात्रा करता. फिर वहां से मणिपुर पहुंचता. लेकिन नशीले पदार्थों की तस्करी के दौरान वह ट्रेन से सफर करता ताकि पुलिस की नजर से बच सके.
ये भी पढ़ें- जोधपुर में अपहरण के बाद 2 बच्चों की हत्या, घर में फंदे से लटकता मिला शव
स्टील के व्यवसाय से ड्रग तस्करी तक का सफर
जोधपुर रेंज के आईजीपी विकास कुमार ने बताया कि नरेंद्र कुमार बिश्नोई ने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई करने के बाद स्टेनलेस स्टील का व्यवसाय शुरू किया था. लेकिन इस कारोबार में कमाई कम होने के कारण उसने ड्रग तस्करी का रास्ता चुन लिया. वर्ष 2021 में गंगानगर जिले में 20,000 अवैध नशीली गोलियां जब्त की गई थीं, जो बिश्नोई की सप्लाई का हिस्सा थीं.
इस मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद से वह फरार था. लेकिन फरारी के दौरान भी उसने नशे की तस्करी जारी रखी और मणिपुर से राजस्थान के सीमावर्ती जिलों तक बड़ी मात्रा में अफीम की सप्लाई करता रहा.
पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी
पुलिस का कहना है कि बिश्नोई की गिरफ्तारी से राजस्थान में ड्रग तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार हुआ है. अब पुलिस उससे जुड़े अन्य तस्करों और नेटवर्क की जांच कर रही है ताकि नशे के अवैध कारोबार की जड़ तक पहुंचा जा सके.