scorecardresearch
 

नशे की लत ऐसी कि ठेके का ताला तोड़कर पी शराब, खाली बोतल छोड़ गए चोर, देखें Video

Bhilwara: भीलवाड़ा से चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर दो चोरों ने शराब के ठेके का शटर तोड़ा और अंदर घुस गए. फिर दोनों ने बैठकर शराब पी और आराम से बाहर निकल गए. यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.

Advertisement
X
चोरों ने ठेके का तोड़ा शटर फिर पी शराब
चोरों ने ठेके का तोड़ा शटर फिर पी शराब
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चोरों ने शराब ठेके के तोड़े ताले
  • ठेके अंदर घुसकर पी शराब
  • सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से दो चोर पकड़ गए. शराब की लत ने उन्हें ऐसा चोर बना दिया कि अगर उन्हें शराब ना मिले तो वो ठेकों के ताला तोड़कर अंदर घुस जाते हैं और शराब पीकर खाली बोतल छोड़कर वहां से निकल जाते हैं. शाराबी चोरों की यह करतूत ठेके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.  

Advertisement

बड़लियास थाना इलाके के बरूंदनी ग्राम के शराब ठेकेदार रतनलाल सुवालका की बंद शराब की दुकान पर 7 जुलाई की सुबह 3 बजकर 5 मिनट और 56 सेकेंड पर दो शराबी युवक पहुंचते हैं और शटर का ताला तोड़कर अंदर घुसकर शराब पीते हैं. फिर 3 बजकर 10 मिनट और 52 सेकेंड पर निकल जाते हैं. पीड़ित दुकानदार ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है. देखें Video:

 

 

पुलिस ने मकान मालिक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है. वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि ठेके का ताला तोड़ने लगे तो आसपास के लोगों की नींद खुल गई. लोगों के चिल्लाने पर चोर भाग गए.  

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement