scorecardresearch
 

जयपुर में आफत की बारिश... एयरपोर्ट-रेलवे स्टेशन-पुलिस थाने और बस्तियां जलमग्न, एक घर में रहने वाला पूरा परिवार लापता!

Jaipur Heavy rains: जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर-17 पर एक मकान पूरा पानी में डूब गया. घर में रहने वाला पूरा परिवार लापता है. हालांकि, सिविल डिफेंस के जवान घर में भरे पानी को मशीनों से निकाल रहे हैं, लेकिन लापता पिता और उसके 3 बच्चों का सुराग नहीं लगा है. 

Advertisement
X
बारिश के बाद हुए गड्ढे में समाया बुलडोजर.
बारिश के बाद हुए गड्ढे में समाया बुलडोजर.

Rajasthan News: जयपुर में झमाझम बारिश का दौर कई घंटों से जारी है, मानो पहली बार में ही मानसून जमकर बरसा हो. लेकिन राहत देने वाली बारिश आफत बनकर टूटी है, जिसने पूरी स्मार्ट सिटी को ही डुबो दिया. जयपुर में एयरपोर्ट से लेकर रेलवे स्टेशन, पुलिस थानों से लेकर अस्पताल सब पानी-पानी हो गए. वहीं, सड़कें जहां दरिया बन गईं तो कच्ची बस्तियां जलमग्न नजर आने लगीं. इस दौरान जगह-जगह सड़कें धंस गईं, जिनमें स्कूल बस, रिक्शा, कारें और बुलडोजर तक समा गए.

Advertisement

जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में रोड नंबर-17 पर एक मकान पूरा पानी में डूब गया. घर में रहने वाला पूरा परिवार लापता है. हालांकि, सिविल डिफेंस के जवान घर में भरे पानी को मशीनों से निकाल रहे हैं, लेकिन लापता पिता और उसके 3 बच्चों का सुराग नहीं लगा है. 

स्थानीय निवासियों के अनुसार, जिस घर में पानी भरा है वहां पर 2 बच्ची, 1 बच्चा और उनका पिता रहते हैं. पानी भरने के बाद से वह दिखाई नहीं दे रहे हैं.  उनकी मौत का अंदेशा जताया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है. सिविल डिफेंस की टीम ने बताया कि पूरी कॉलोनी में पानी एकाएक इसी घर में आ गया है. करीब 12 से 15 फीट पानी भरा है. फिलहाल पानी निकालने का काम किया जा रहा है. उसके बाद ही पूरे मामले की पुष्टि हो पाएगी. 

Advertisement

एयरपोर्ट बना दरिया 

इधर, तेज बारिश की वजह से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट में भी पानी भर गया. जहां एयरपोर्ट ही पानी का दरिया बन गया. इस दौरान यात्रियों के साथ साथ वाहन चालक भी परेशान हुए. जिसके बाद जयपुर कलेक्टर खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. 

पानी में फंसी कार.

वहीं, जामडोली में सड़क अचानक ढह गई जिसकी वजह से सड़क में गड्ढा हो गया. इस दौरान स्कूल बस, टैक्सी और बुलडोजर पलट गए. हालांकि, गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई. इसी तरह महारानी फार्म के पास उफान पर चल रही द्रव्यवती नदी में कार बह गई, लेकिन चालक ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, बगरू इलाके में 12 साल का बच्चा पानी के नाले में बह गया.

यह भी पढ़ें: जयपुर में भी दिल्ली जैसा हादसा... बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन लोगों की मौत

जयपुर के गोपालपुरा में गंगोत्री नगर में तीन मकान ढह गए. हालांकि समय रहते सभी लोगों ने घर से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई, लेकिन दो लोग घायल हो गए. आफत की बारिश में जयपुर की सड़कें दरिया बनी हुई हैं. शहर में जगह-जगह पानी ही पानी भरा है, जिसके चलते ट्रैफिक पूरी तरह से बाधित हो चुका है. स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. वहीं, कई ऑफिस-दफ्तर बंद पड़े हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement