राजस्थान के श्रीगंगानगर में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 45 साल के व्यक्ति और उसके 18 साल के बेटे की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब एक रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक अनूपगढ़ थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद के अनुसार, मृतकों की पहचान ई-रिक्शा चालक छिंदर सिंह (45) और उनके बेटे जसप्रीत सिंह (18) के रूप में हुई है. हादसे के दौरान बस अनियंत्रित हो गई थी, जिसका कारण उसका टायर फटना बताया जा रहा है. टायर फटने के बाद बस सीधे ई-रिक्शा से टकरा गई, जिससे रिक्शे में सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को तुरंत अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने छिंदर सिंह और उनके बेटे जसप्रीत को मृत घोषित कर दिया. बाकी चार घायलों का इलाज जारी है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए सूरतगढ़ रेफर कर दिया गया है.
पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए बस चालक से भी पूछताछ की जा रही है. इस दुखद घटना से इलाके में शोक की लहर है, और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.