scorecardresearch
 

राजस्थान: पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर ED की छापेमारी, जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ा है मामला

राजस्थान में ईडी एक बार फिर एक्शन में आ गई है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी के ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी की टीम ने महेश जोशी के अलावा पीएचईडी के पांच बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर भी रेड डाली है.

Advertisement
X
Mahesh Joshi (File Photo)
Mahesh Joshi (File Photo)

जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम ने राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की है. ईडी इस घोटाले से जुड़े मामले को लेकर एक्शन में है. इसके अलावा पीएचईडी के पांच बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के अड्डों पर भी ED ने रेड डाली है. ईडी की रेड जयपुर और बांसवाड़ा समेत कई इलाकों में चल रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इन ठेकेदारों और अधिकारियों को पूर्व मंत्री महेश जोशी का करीबी बताया जा रहा है.

Advertisement

ईडी राजस्थान में जल जीवन मिशन परियोजना में कथित अनियमितताओं के संबंध में तलाशी ले रही है. इससे पहले भी जल जीवन मिशन घोटाला मामले को लेकर ईडी की टीम ने राजस्थान में 25 जगहों पर छापेमारी की थी. जिसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल थे.

पहले 25 ठिकानों पर की थी रेड

ईडी राजस्थान में जल जीवन मिशन परियोजना में अनियमितताओं के संबंध में लगातार एक्शन ले रही है. इससे पहले भी जल जीवन मिशन घोटाला मामले को लेकर ईडी की टीम ने राजस्थान में 25 जगहों पर छापेमारी की थी. जिसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल थे. इससे कुछ दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जहां राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को पेश होने का समन जारी किया था तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा के जयपुर स्थित आवास पर छापेमारी की थी.

Advertisement

गहलोत ने बताया था राजनीति

पिछली बार हुई छापेमारी को पूर्व सीएम गहलोत ने घिनौनी राजनीति करार दिया था. उन्होंने कहा था कि क्या इतने बड़े मुल्क में आर्थिक अपराध नहीं हो रहे हैं? AGENCIES को वहां ध्यान देना चाहिए. ED का ध्यान सिर्फ राजनेताओ पर जा रहा है. उन्होंने कहा था कि हमारे अध्यक्ष डोटासरा और मेरे पुत्र के पास ईडी को कुछ नहीं मिला. सरकार गिराने के लिए ED का उपयोग करना गलत है. चुनाव जीतने के लिए ED सीबीआई के जरिए घिनौनी राजनीति हो रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement