scorecardresearch
 

बोरवेल में फंसी चेतना: हुक से निकालने में अटक रही बच्ची, प्लान A और B पर साथ काम कर रहा बचाव दल

Rajasthan News: आज सुबह तक करीब 140 फीट तक खुदाई पाइलिंग मशीन से हो चुकी थी. मगर नीचे चट्टान आने के चलते मशीन बदली गई. जिसमें करीब 2 घंटे तक खुदाई कार्य रुका रहा. अब थोड़ी दूरी पर फिर से मशीन लगाई गई है.

Advertisement
X
3 साल की चेतना को निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.
3 साल की चेतना को निकलने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.

राजस्थान के कोटपूतली के किरतपुरा गांव में बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना को निकलने के लिए पिछले 67 घंटे से रेस्क्यूऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन ने लगी NDRF और SDRF की टीम पहले प्लान A के तहत अंब्रेला तकनीक से बोरवेल हुक फंसाकर बच्ची को निकलने के प्रयास कर रही है. प्लान A में सफलता नहीं मिल पा रही है .

Advertisement

बच्ची तक पहुंचने के लिए प्लान बी पर भी लगातार काम जारी है, जिसमें पाइलिंग मशीन की मदद से बोरवेल के पास ही होल करके उसमें लोहे के बड़े पाइप डाले गए हैं. पाइलिंग मशीन से बोर होते ही रैट माइनर सुरंग बनाकर बच्ची तक पहुंचने का प्रयास करेंगे. आज सुबहतक करीब 140 फीट तक खुदाई पाइलिंग मशीन से हो चुकी थी. मगर नीचे  चट्टान आने के चलते मशीन बदली गई. जिसमें करीब 2 घंटे तक खुदाई कार्य रुका रहा. अब थोड़ी दूरी पर फिर से मशीन लगाई गई है.

छुट्टी से लौटी कोटपुतली कलेक्टर कल्पना अग्रवाल देर रात मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली. जिला कलेक्टर सुबह 5 बजे भी मौके पर पहुंचीं. साथ ही पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद हैं और वहीं  बैठ सुपरविजन कर रहे हैं.  

Advertisement

जिला कलेक्टर ने कहा कि वो सभी प्रयास किए जा रहे हैं जो रेस्क्यू ऑपरेशन में जरूरी हैं. हमारा प्रयास यही है कि बच्ची को जल्दसे जल्द बाहर निकाला जा सके. बहरहाल, 67 घंटे का लंबा समय बीत जाने के बाद भी सफलता नहीं मिलने से गांववालों और चेतना के परिजनों में भारी ग़ुस्सा है.  

Live TV

Advertisement
Advertisement