scorecardresearch
 

Rajasthan: घर में घुसकर महिलाओं से छोड़छाड़ और लूटपाट, बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

अलवर के हमींदपुर गांव में बदमाशों ने एक बुजुर्ग को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ है. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश कर रही है. इतना ही नहीं आरोपियों ने महिलाओं से सोने-चांदी के जेवर भी लूटे.

Advertisement
X
बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या
बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

अलवर जिले के कोटपूतली बहरोड़ क्षेत्र के गांव हमींदपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बदमाशों ने 70 वर्षीय बुजुर्ग बस्तीराम सैन की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस हमले का लाइव सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फुटेज में दिख रहा है कि बदमाश दो बाइकों और एक बोलेरो गाड़ी में आए और डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में एक महिला और पुरुष समेत कुल 6 लोग घायल हो गए.

Advertisement

इस मामले पर एडिशनल एसपी शालिनी राज ने बताया कि सविता पत्नी राकेश ने 2 नवंबर को पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि परिवार की महिलाएं गोवर्धन पूजा की तैयारी कर रही थीं, तभी कुछ युवक घर में घुस आए और छेड़छाड़ करने लगे. उन्होंने महिलाओं से सोने-चांदी के गहने भी लूटकर फरार हो गए. 

घर में घुसकर बदमाशों ने लूटपाट के बाद किया मर्डर

थोड़ी देर बाद वो फिर लौटे इस बाद उनके हाथों में हथियारों, सरियों और पिस्टल थी. उन्होंने घर में घुसते ही सभी पर हमला कर दिया, जिसमें पिस्ता देवी, रमेश, कृष्ण, बिल्लों देवी और बस्तीराम गंभीर रूप से घायल हो गए. बदमाश जाते-जाते पिस्टल से हवाई फायर करते हुए धमकी भी दे गए कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे.

गंभीर हालत में सभी घायलों को बहरोड़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान बस्तीराम की मौत हो गई. पुलिस ने पड़ोसी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई थी.

Advertisement

वारदात सीसीटीवी में कैद, पांच बदमाश गिरफ्तार 

फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों में प्रिंस उर्फ बुधिया (20) मनीष उर्फ रानी (19), राहुल उर्फ कालिया (21) गौरव (25) और अनूप (28) को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया और उनसे पूछताछ कर रही है. साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है. दूसरी तरफ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement