scorecardresearch
 

Kota: रामनवमी जुलूस में दिखा रहे थे करतब, करंट लगने से 3 की मौत

कोटा में रामनवमी जुलूस के दौरान करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से झुलस गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि शोभायात्रा में अखाड़े के करतब के दौरान एक युवक का हाथ 11 केवी हाईटेंशन लाइन के तार को छू गया और करंट फैल गया.  इससे मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई.

Advertisement
X
रामनवमी की शोभायात्रा में करंट से 3 लोगों की मौत
रामनवमी की शोभायात्रा में करंट से 3 लोगों की मौत

रामनवमी के अवसर पर राजस्थान के कोटा में एक दर्दनाक हादसा हुआ. जहां गुरुवार को निकल रहे जुलूस के दौरान करंट लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और 4 गंभीर रूप से झुलस गए. हादसा सुल्तानपुर कस्बे के कोटडादीप गांव में हुआ. अखाड़े के युवक करतब दिखा रहे थे. उसी दौरान एक युवक का चक्र ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन पर जाकर अटक गया, इससे हर तरफ करंट फैल गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और खुशी का माहौल मातम में बदल गया.  

Advertisement

बताया जा रहा है कि शोभायात्रा में अखाड़े के करतब के दौरान एक युवक का हाथ 11 केवी हाईटेंशन लाइन के तार को छूने से करंट फैला था. जिससे मौके पर ही तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए.  जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया गया. मौके के पर मौजूद लोगों ने डंडों और पानी से युवकों को बचाने का प्रयास किया. लेकिन करंट इतना जोरदार था कि कई लोग मौके पर अचेत हो गए और जुलूस में अफरा-तफरी मच गई.  

इसके अलावा युवकों को सीपीआर भी देने की कोशिश की गई फिर तुरंत ही उन्हें पास के सुल्तानपुर के अस्पताल ले जाया गया. जहां तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया गया. मृत युवकों के नाम ललित, भिषेक और महेंद्र हैं, जबकि तीन अन्य गंभीर घायल  हिमांशु, राधेश्याम व अमित को कोटा के एमबीएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां इनका इलाज चल रहा है. 

Advertisement

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मामले की जांच शुरू की. जिला कलेक्टर ओपी बुनकर, ग्रामीण पुलिस एसपी कवेंद्र सागर भी कोटा के एमबीएस अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया और डॉक्टरों को बेहतर उपचार देने के निर्देश दिए. पुलिस का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है, उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement