scorecardresearch
 

IndiGo की सऊदी अरब से दिल्ली आ रही फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ी, जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

IndiGo की जेद्दाह (सऊदी अरब) से दिल्ली आ रही फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में बैठे एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद ये फैसला लिया गया. हालांकि, यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी. उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
IndiGo की फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)
IndiGo की फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो)

IndiGo की जेद्दाह (सऊदी अरब) से दिल्ली आ रही फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट में बैठे एक यात्री की तबीयत बिगड़ने के बाद ये फैसला लिया गया. हालांकि, यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी. उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि सऊदी अरब से जेद्दाह इंडिगो की फ्लाइट ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन रास्ते में महिला की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद फ्लाइट को जोधपुर एयरपोर्ट पर लैंड कराने का फैसला किया गया. फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, लेकिन महिला की जान नहीं बच सकी. 

जम्मू कश्मीर की रहने वाली थी महिला

जम्मू कश्मीर के हजारीबाग की रहने वाली 61 साल की मित्रा बानो की तबीयत विमान में बिगड़ गई. इसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग जोधपुर में सुबह 11 बजे कराई गई. इसके बाद मित्रा बानो को जोधपुर एयरपोर्ट से गोयल हॉस्पिटल के लिए एंबुलेंस से लाया गया. यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.

गोयल हॉस्पिटल के डॉक्टरों का कहना है कि महिला जब अस्पताल में लाई गई, तब उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को मामले की सूचना दी. जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला का बेटा मुजफ्फर उनके साथ विमान में था. फिलहाल इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट जोधपुर एयरपोर्ट पर है. उसे दिल्ली रवाना करने की तैयारी की जा रही है. 

Advertisement

इंडिगो की ओर से बताया गया कि जेद्दाह से दिल्ली आने वाली फ्लाइट 6E 44 में एक यात्री की तबीयत बिगड़ गई. फ्लाइट में मौजूद एक डॉक्टर ने यात्री को फर्स्ट एड देने में क्रू की मदद की. इसके बाद फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग की गई. एयरपोर्ट से अस्पताल ले जाते वक्त यात्री की जान चली गई. हमारी संवेदनाएं मृतक के परिवार और दोस्तों के साथ हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement