scorecardresearch
 

धौलपुर: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, छत से छलांग लगाकर भाग रहा था बदमाश, दो अरेस्ट

लोकसभा चुनाव में गश्त के दौरान बीती रात पुलिस को कंचनपुर थाना इलाके के वैनपुरा गांव में दो बदमाशों के छिपे होने की सूचना मिली थी. एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ डीएसटी टीम ने गांव में जाकर जब दबीश दी तो छत पर सो रहे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया.

Advertisement
X
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल
पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश घायल

राजस्थान के धौलपुर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब 10 राउंड गोलियां चली. पुलिस के दबाव को देख छत पर सो रहे बदमाश धीरज उर्फ धीरा ने कूदकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पैरों में चोट लगने से पुलिस ने उसे पकड़ लिया. घायल बदमाश को बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. साथ ही दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने पकड़ लिया.  

Advertisement

पुलिस ने बताया कि लोकसभा चुनाव में गश्त के दौरान बीती रात डीएसटी टीम को कंचनपुर थाना इलाके के वैनपुरा गांव में दो बदमाशों के छुपे होने की सूचना मिली थी. एसएचओ शैतान सिंह ने बताया कि पुलिस के साथ डीएसटी टीम ने गांव में जाकर जब दबीश दी तो छत पर सो रहे बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में कोका सिंह घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि कोक सिंह और करन सिंह लंबे समय से फरार चल रहे थे.

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ 

इस दौरान करीब 8 से 10 राउंड गोलियां चली है. छत पर सो रहे एक बदमाश ने कूद कर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और उसे पकड़ लिया. गिरफ्त में आए बदमाश धीरज उर्फ धीरा पुत्र केदार गुर्जर निवासी इंदौरा के खिलाफ वाहन चोरी, लूटपाट व मारपीट के मामले दर्ज हैं. 

Advertisement

वहीं, दूसरा बदमाश रामपूजन भी पुलिस की गिरफ्त में बताया जा रहा है. घायल बदमाश धीरा उर्फ धीरज का इलाज चल रहा है. सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल में पुलिस बल तैनात किया गया है. छत से कूदने के कारण बदमाश के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई है.

पुलिस मामले की जांच में जुटी 

SHO कंचनपुर शैतान सिंह ने बताया कि अभी पूरे मामले की जांच चल रही है. घायल बदमाश धीरज उर्फ धीरा अस्पताल में भर्ती है. उसके पैर में चोट आई है और दूसरा बदमाश पुलिस की गिरफ्त में है.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement