राजस्थान के बाड़मेर में अवैध संबंधों के चलते कुछ बदमाशों ने तेज धारदार हथियारों से पिता-पुत्र पर हमला किया. इसमें पुत्र की मौत हो गई और पिता की हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने मुख्य आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और अन्यों की तलाश में जुटी है. जानकारी के अनुसार, सरणू गांव के रहने वाले पताराम ढाढ़ी और उसका बेटा मदन शिव नगर स्थित एक मकान में सो रहे थे.
देर रात गाड़ियों में सवार होकर आए भीमथल के रहने वाले राजूराम और उसके साथियों ने पिता-पुत्र पर लाठियों और डंडों से जानलेवा हमला किया. पुत्र मदन को बेरहमी से पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया.
अवैध संबंधों के चलते पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला
बताया जा रहा है कि मृतक युवक के महिला से अवैध संबंध थे. इसके चलते बदमाशों ने पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया था. घटना के बाद पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम बुलाकर साक्ष्य जुटाए.
वहीं, पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश शुरू की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम का गठन किया है. पुलिस के मुताबिक, परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी
इस मामले पर बाड़मेर एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि दो पक्षों में किसी महिला को लेकर अनबन चल रही थी. इसके चलते पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया था. इसमें एक युवक की मौत हुई. पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.