scorecardresearch
 

35 हजार दो एक लाख लो... ऑनलाइन नकली नोटों के कारोबार का खुलासा

राजस्थान में पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वो एक गिरोह से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आया था. इसके बाद उसने 35 हजार रुपये देकर 1 लाख रुपये की नकली करेंसी मंगवाई थी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

राजस्थान के बालोतरा में पुलिस ने 52 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि उसने गिरोह से ऑनलाइन संपर्क कर नकली नोट मंगवाए थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है.

Advertisement

मामला बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के एड सिणधरी गांव का है. इस संबंध में बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी. इसके बाद बालोतरा एसपी कुंदन कवरिया के निर्देश पर सिणधरी पुलिस ने गांव में दबिश दी. इस दौरान युवक राऊराम को पकड़ा और उसके कब्जे से 500-500 रुपये के 104 नकली नोट जब्त कर लिए. 

यह भी पढ़ें: नेपाल बॉर्डर पर एक भाईजान से लाए थे नोट...नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार 3 हिस्ट्रीशीटरों ने उगले राज

पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी राऊराम को सोशल मीडिया पर जाली नोट सप्लायर्स के नंबर मिले थे. इसके बाद उसने गिरोह से संपर्क किया और 35 हजार रुपये के बदले 1 लाख के नकली नोट डाक पोस्ट के जरिए मंगवाए.

यह भी पढ़ें: YouTube देखकर नोट छापने की ट्रेनिंग, 24 लाख रुपये के छापे नकली नोट, 6 गिरफ्तार

Advertisement

इसके बाद गांव के ही युवक स्वरूपराम को 48 हजार रुपये बाजार में खपाने के लिए दिए. हालांकि, स्वरूपराम जालोर के बागरा में नकली नोट चलाने के दौरान पकड़ा गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने राऊराम का नाम लिया. सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण के मुताबिक, पुलिस आरोपी से नोट सप्लायर्स के बारे में पूछताछ कर रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement