राजस्थान के बालोतरा में पुलिस ने 52 हजार रुपये के नकली नोटों के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला है कि उसने गिरोह से ऑनलाइन संपर्क कर नकली नोट मंगवाए थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के बारे में और जानकारी जुटा रही है.
मामला बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना क्षेत्र के एड सिणधरी गांव का है. इस संबंध में बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी. इसके बाद बालोतरा एसपी कुंदन कवरिया के निर्देश पर सिणधरी पुलिस ने गांव में दबिश दी. इस दौरान युवक राऊराम को पकड़ा और उसके कब्जे से 500-500 रुपये के 104 नकली नोट जब्त कर लिए.
यह भी पढ़ें: नेपाल बॉर्डर पर एक भाईजान से लाए थे नोट...नकली करेंसी के साथ गिरफ्तार 3 हिस्ट्रीशीटरों ने उगले राज
पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी राऊराम को सोशल मीडिया पर जाली नोट सप्लायर्स के नंबर मिले थे. इसके बाद उसने गिरोह से संपर्क किया और 35 हजार रुपये के बदले 1 लाख के नकली नोट डाक पोस्ट के जरिए मंगवाए.
यह भी पढ़ें: YouTube देखकर नोट छापने की ट्रेनिंग, 24 लाख रुपये के छापे नकली नोट, 6 गिरफ्तार
इसके बाद गांव के ही युवक स्वरूपराम को 48 हजार रुपये बाजार में खपाने के लिए दिए. हालांकि, स्वरूपराम जालोर के बागरा में नकली नोट चलाने के दौरान पकड़ा गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने राऊराम का नाम लिया. सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण के मुताबिक, पुलिस आरोपी से नोट सप्लायर्स के बारे में पूछताछ कर रही है.