राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शादी का झांसा देकर लड़कियों को बेचने का काम करता था. इस घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाब रही. साथ ही पांच लड़कियों का भी रेस्क्यू किया. लड़कियों के पास से फर्जी दस्तावेज भी मिले हैं. अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि बाहरी राज्यों से लड़कियों को यहां लाया जा रहा है और दलाल फर्जी शादियां करवाकर मोटी रकम ऐंठ रहे हैं. शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मलवा गांव पहुंचकर गाड़ी में सवार एक दलाल रहमत खान उसके ड्राइवर महावीर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही इनके पास से 5 लड़कियों को भी बरामद किया.
शादी के नाम पर लड़कियों को बेचने वाले गैंग के दो आरोपी अरेस्ट
पुलिस ने बताया कि लड़कियों के पास से फर्जी दस्तावेज मिले हैं. सभी लड़कियों को डिटेन कर जिला मुख्यालय के सखी केंद्र में भेजा गया है. आरोप है कि दलाल रहमत खान अन्य राज्यों की लड़कियों को यहां शादी करवाने लाया था. लोगों से मोटी रकम वसूलकर फर्जी शादी करवाता है और इसके बाद मौका मिलते ही लड़कियां सोना- चांदी और कैश लेकर फरार हो जातीं थीं.
पुलिस ने पांचों लड़कियों को सखी केंद्र भेजा
इस मामले पर एसपी हरिशंकर ने बताया कि गिडा थाना क्षेत्र के मलवा में एक दलाल 5 लड़कियों को शादी करवाने के लिए यहां लाया था. आरोपी दलाल रहमत खान खान एक शादी के लिए ढाई से तीन लाख रुपये वसूलता था. शादी होने के बाद लड़कियां कैश और जेवरात लेकर फरार हो जाती थीं. पुलिस ने आरोपी दलाल रहमत खान और उसके ड्राइवर महावीर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर रही है. लड़कियों के पास फर्जी डॉक्यूमेंट मिले हैं. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है.