राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में लोकसभा चुनाव में ऑब्जर्वर अधिकारी के ड्राइवर को हार्ट अटैक (heart attack) आ गया, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई. जब ये घटना हुई, उस समय ड्राइवर कार में मौजूद था, और कार फतेहपुर के बिदंल कुलदेवी के बाहर खड़ी थी. ड्राइवर को फतेहपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार, यह मामला फतेहपुर के बिंदल कुलदेवी के पास का है. यहां लोकसभा चुनाव में लगे अधिकारी दीपक शर्मा किसी काम से पहुंचे थे. इस दौरान जब वे वापस कार के पास आए तो देखा कि उनका ड्राइवर कार में अचेत अवस्था में है. इसके बाद आनन-फानन में ड्राइवर को धानुका अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जब डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि ड्राइवर की मौत हो चुकी है.
इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जानकारी कार ड्राइवर जगदीश सैनी पुत्र भगवान सैनी के परिजनों को दी. सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. हार्ट अटैक से हुई मौत की घटना के बाद जगदीश के परिजनों में कोहराम मच गया है. जगदीश फतेहपुर के रघुनाथ पुरा रोड के पास रहते थे. जगदीश की मौत के बाद राजकीय अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई. उनके परिजन भी मौके पर आ गए. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.