राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में एक महिला को रोड पर घूम रहे सांड ने अपने सींगों में फंसाकर चार फीट तक उछाल दिया. 90 साल की बुजुर्ग महिला रक्षाबंधन पर अपने भाई को राखी बांधकर लौट रही थी. महिला को सांड ने सींग से उछाला तो वह दूर जाकर गिरी. महिला के सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
आसपास के लोगों ने बमुश्किल सांड को भगाया और महिला की जान बचाई. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. यह घटना फतेहपुर सीकर की है.
यहां देखें वीडियो
जानकारी के अनुसार, झुंझुनू जिले के मंडावा की रहने वाली महिला का फतेहपुर स्थित स्वामी ऑयल मिल के पास मायका है. महिला राखी बांधने के लिए गुरुवार को अपने मायके आई थी. राखी बांधकर वह किसी काम से घर से निकली थी, तभी सांड ने उस पर हमला कर दिया. लोगों ने सांड को जैसे-तैसे भगाया. इसके बाद उसका इलाज करवाकर मंडावा भेज दिया.
सांड कई लोगों पर कर चुका है हमला
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद महानगर पालिका की टीम मौके पर पहुंची. फतेहपुर नगर पालिका के ईओ नूर मोहम्मद ने कहा कि टीम ने सांड को पकड़कर वहीं बांध दिया. इसके बाद वेटरनरी डॉक्टर को सूचना दी गई. इस बीच किसी ने सांड को खोल दिया. पहले की तरह वह फिर से सड़क पर आवारा घूम रहा है. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सांड कई दिनों से लोगों पर हमले कर रहा है. लोग उससे बचकर निकल रहे थे.
(रिपोर्टः राकेश गुर्जर)