पूरे उत्तर भारत समेत राजस्थान में भी ठंड अपना कहर बरपा रही है. चुरू में आज यानी 27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, फतेहपुर शेखावाटी की बात करें तो आज यहां तापमान माइनस 1.7 दर्ज किया गया. इसके साथ ही आज भी फतेहपुर राजस्थान का सबसे ठंडा शहर बना हुआ है.
ठंड ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. बस स्टेंड सहित अलग-अलग जगहों पर लोग अलाव जलाकर हाथ तापते नजर आ रहे हैं. बता दें कि फतेहपुर, सीकर, चूरू.. ये वो इलाके हैं, जहां गर्मियों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है और सर्दियों में यहां तापमान माइनस में हो जाता है. पूरे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में यहां सबसे कम तापमान दर्ज किया जाता है.
राजस्थान के शहरों का हाल
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात की जाए तो यहां का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. उदयपुर की बात करें तो यहां का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
न्यू ईयर पर मौसम का अपडेट
आने वाले दिनों की बात की जाए तो मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, जयपुर में साल के अंत तक तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है लेकिन 31 दिसंबर से एक बार फिर तापमान में कमी दर्ज की जाएगी. माउंट आबू में भी 30 दिसंबर तक तापमान बढ़कर 3 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है जबकि इसके बाद फिर गिरावट देखी जाएगी.
(फतेहपुर शेखावाटी से राकेश गुर्जर के इनपुट के साथ)