scorecardresearch
 

मातम में बदलीं सगाई की खुशियां, हादसे में लड़के की मां-चाची और चाचा की मौत

फतेहपुर शेखावटी में रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रेलर ने लोगों से भरी मारुति वैन को टक्कर मार दी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए. वैन सवार लोग अपने लड़के की सगाई करने जा रहे थे. इसी बीच हुए हादसे से खुशियां मातम में बदल गईं.

Advertisement
X
फतेहपुर सड़क हादसा.
फतेहपुर सड़क हादसा.

राजस्थान में जयपुर बीकानेर हाईवे पर हरसावा गांव के गुरुकुल स्कूल के पास रविवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार ट्रेलर ने लोगों से भरी मारुति वैन को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. इससे सगाई की खुशियां मातम में बदल गईं. पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

Advertisement

गौरतलब है कि फतेहपुर के वार्ड-19 का एक परिवार अपने बेटे कयूम की सीकर में सगाई करने के लिए 3 गाड़ियों से निकला था. इसमें से एक मारुति वैन थी. हरसावा गांव के गुरुकुल स्कूल के पास एक ट्रेलर वाहन ने वैन को टक्कर मार दी. इसमें लड़के की मां, चाचा और चाची की मौत हो गई. 

परिवार के सात लोग घायल

साथ ही परिवार के अन्य 7 सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें रिजवाना (8 साल), सिमरन (8 साल), रहमत बानो (63 साल), फैजान (6 साल), खुशी (8 साल), जुबैदा (35 साल) और नसीम बानो (32 साल) हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई ये बात

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक ने ट्रेलर पर नियंत्रण खो दिया था. इसके बाद उसने वैन में टक्कर मार दी. वहीं, हादसे की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही रास्ते को खुलवाया. पुलिस का कहना है कि ट्रेलर चालक को गिरफतार कर लिया गया है.

Advertisement

(रिपोर्ट- राकेश गुर्जर)

 

Advertisement
Advertisement