राजस्थान के नीमकाथाना में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पिता ने सिर्फ इस वजह से अपनी पांच महीने की जुड़वा बेटियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसे बेटा चाहिए था. आरोपी अशोक कुमार यादव ने मासूम बच्चियों को फर्श पर पटक कर मार डाला और फिर परिजनों के साथ मिलकर शवों को जोहड़ में दफना दिया.
मृत बच्चियों की मां अनीता यादव यह दर्दनाक घटना सहन नहीं कर पाई और उसने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शवों को जमीन से निकालकर पोस्टमार्टम कराया और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया.
पांच महीने पहले हुआ था बच्चियों का जन्म
पीड़िता अनीता यादव ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 11 नवंबर 2016 को अशोक कुमार से हुई थी. शादी के बाद 4 नवंबर 2024 को उसने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया. लेकिन पति और सास इसे अभिशाप मानने लगे और उसे प्रताड़ित करने लगे.
27 मार्च को घटी दर्दनाक घटना
27 मार्च को पति अशोक ने घर के काम को लेकर झगड़ा शुरू किया. झगड़े के दौरान उसने पहले एक बच्ची को फर्श पर पटक दिया, जिससे उसके नाक और मुंह से खून बहने लगा. फिर उसने दूसरी बच्ची को भी जमीन पर पटक दिया. इस खौफनाक मंजर को देखकर अनीता बेहोश हो गई.
परिवार ने शवों को जोहड़ में दफनाया
जब अनीता को होश आया, तो उसे बताया गया कि दोनों बच्चियां मर चुकी हैं और उन्हें दफना दिया गया है. अनीता इस अन्याय को सहन नहीं कर पाई और अपने पिता के साथ पुलिस थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
पुलिस ने अनीता के बताए अनुसार गड्ढे से बच्चियों के शव बरामद किए और पोस्टमार्टम कराया। आरोपी पिता अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश है. लोग इस जघन्य अपराध की कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.