scorecardresearch
 

फिल्मी स्टाइल में लव मैरिज कर भागा कपल, पीछे-पीछे दौड़े परिजन, वीडियो वायरल

जालौर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां प्रेमी जोड़ा भागता दिखाई दे रहा है और लड़की के परिजन दोनों को पकड़ने का प्रयास में उनके पीछे दौड़ रहे हैं. प्रेमी जोड़ी ने एसपी के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को सुरक्षित वहां से बाहर निकाला.

Advertisement
X
शादी करते ही SP ऑफिस भागा प्रेमी जोड़ा
शादी करते ही SP ऑफिस भागा प्रेमी जोड़ा

राजस्थान के जालौर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक प्रेमी जोड़ा परिवार के लोगों से भागता दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि परिजनों ने दोनों को घेर लिया था. जिसके बाद वो एसपी ऑफिस भागे और सुरक्षा की गुहार लगाई. बताया जा रहा है कि दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा है, लेकिन एक ही समाज से हैं, जिसके चलते परिजन इनकी शादी के खिलाफ हैं.

Advertisement

जानकारी के मुताबित प्रेमी जोड़े को पहले लग रहा था कि परिजन दोनों की शादी करवा देंगे. लेकिन जब घर वालों ने उनकी सगाई और कहीं करवाने की सोची तो दोनों ने भागने का फैसला कर मंदिर में जाकर शादी कर ली.  

प्रेमी जोड़े का भागने का वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि फिल्मी अंदाज में लड़का और लड़की भाग रहे हैं और उन्हें पकड़ने के लिए परिजन उनके पीछे दौड़ रहे हैं. प्रेमी जोड़ी ने एसपी के सामने पेश होकर सुरक्षा की गुहार लगाई. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी जोड़े को सुरक्षित  वहां से बाहर निकाला.

बता दें, कलेक्ट्रेट परिसर में सोमवार उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक प्रेमी युगल को परिजन पकड़ने के लिए भागने लगे. मौके पर किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

एसपी ऑफिस पहुंचकर लगाई सुरक्षा की गुहार

बताया जा रहा है कि घटना के समय एसपी ज्ञानचंद यादव अपने ऑफिस में मौजूद नहीं थे. जालोर कोतवाली में लड़की की गुमशुदगी दर्ज थी. पुलिस दोनों को थाने लेकर गई और वीडियोग्राफी में बयान दर्ज किए. लड़की और लड़के ने बताया कि वो बालिग हैं और अपनी इच्छा से एक दूसरे के साथ रहना चाहते हैं. वो अपने माता पिता के साथ इस शर्त पर जाने के लिए तैयार हुए कि उनकी शादी जल्द से जल्द कराई जाए. लड़का फास्ट फूड का व्यवसाय करता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement