राजस्थान के उदयपुर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन राधिका निकुंज में रखा गया. जहां पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. कार्यशाला में करीब 150 से अधिक पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लंच लिया. इसके बाद सभी को अपने राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के समर्थन में विरोध-प्रदर्शन करने के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचना था, लेकिन केवल 40 पदाधिकारी और कार्यकर्ता ही जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
वहीं, दूसरे दिन देहात कांग्रेस कमेटी की ओर से नव संकल्प घोषणापत्र के क्रियान्वयन पर चर्चा के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. ऑर्बिट रिजॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में पूरे देहात से करीब 350 से अधिक पदाधिकारी पहुंचे, जहां सभी ने लजीज लंच लिया. इसके बाद राहुल गांधी के समर्थन में उदयपुर जिला कलेक्ट्री के बाहर विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन पहले दिन लंच के बाद गायब हुए कार्यकर्ताओं की तरह दूसरे दिन भी 350 कार्यकर्ताओं में से 100 कार्यकर्ता ही कलेक्टरी पहुंचे.
देश भर में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का राहुल गांधी के समर्थन में विरोध प्रदर्शन चल रहा है. लेकिन उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लंच कर विरोध प्रदर्शन की जगह गायब हो गए.
बता दें कि राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर रहा है. इस मुद्दे को लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ था. इसी के चलते उदयपुर में भी सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी के नेता के समर्थन में जिला कलक्ट्रेट के सामने होने वाले विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेना था, लेकिन कार्यकर्ता कार्यशाला में भोजन कर घर लौट गए. कलेक्ट्रेट पहुंचने वालों में दोनों दिन कार्यशाला की अपेक्षा मुट्ठीभर कार्यकर्ता ही शामिल थे.
उधर, राहुल गांधी से पिछले दो दिनों में ईडी लगभग 18 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, इसमें राहुल ने कई सवालों के जवाब दिए हैं. राहुल गांधी को मिले ईडी के नोटिस के खिलाफ कांग्रेस लगातार आवाज उठा रही है. दोनों दिन राहुल के समर्थन में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान दिल्ली में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया था.
ईडी ऑफिस के पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्शन किया, यहां कार्यकर्ताओं ने टायरों को आग लगा दी. कार्यकर्ता बोले कि हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती. कांग्रेस ने पुलिस पर लाठीचार्ज का आरोप लगाया है.
(उदयपुर से धीरज कुमार रावल की रिपोर्ट)