scorecardresearch
 

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान FIFA का मजा, बड़ी स्क्रीन पर राहुल गांधी समेत दूसरे नेताओं ने देखा फुटबॉल मैच

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है. कई दिनों से लगातार सफर कर रहे राहुल गांधी मंगलवार को अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के बीच कोटा में अपने साथी नेताओं के साथ फीफा का मजा उठाया.

Advertisement
X
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान FIFA का मजा
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान FIFA का मजा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा राजस्थान पहुंच चुकी है. कई दिनों से लगातार सफर कर रहे राहुल गांधी मंगलवार को अलग ही अंदाज में दिखाई दिए. उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के बीच कोटा में अपने साथी नेताओं के साथ फीफा का मजा उठाया. उनकी तरफ से सीएम अशोक गहलोत और दूसरे नेताओं के साथ मिलकर मोरक्को बनाम स्पेन का मैच देखा जा रहा है. बड़ी स्क्रीन लगा दी गई है और उसी पर सभी मैच देख रहे हैं.

Advertisement

राहुल गांधी ने देखा फीफा

जो तस्वीर सामने आई है उसमें, राहुल गांधी के अलावा, केसी वेणुगोपाल, सीएम अशोक गहलोत मैच देखते दिख रहे हैं. उनके साथ कई दूसरे नेता जिन्होंने भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा लिया है, वे भी मैच का ही लुत्फ उठा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि चार दिसंबर को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने राजस्थान में दस्तक दी थी. 380 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यात्रा राजस्थान के झालावाड़ प्रवेश कर गई थी. राजस्थान की धरती से राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा था.

राहुल ने बीजेपी पर साधा निशाना

उन्होंने कहा था कि मैं भाजपा और आरएसएस से नफरत नहीं करता, पर मैं देश को डरने नहीं दूंगा. महंगाई बढ़ रही है, लेकिन पूरा धन कुछ तीन चार उद्योगपतियों के हाथ जा रहा है. ये सही नहीं है. हम मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ चले, अब उन्हें छोड़कर हमें दुख हो रहा है. लेकिन राजस्थान आकर खुशी है. यात्रा में लंबे मेसेज आते हैं. यात्रा को 7 बजे शुरू होना चाहिए, मुझे मेसेज आया. मैं कहता हूं कि थोड़ी कठिनाई होनी चाहिए. हम 6 बजे चलेंगे. हम 25-26 किलोमीटर चलेंगे. ये सावरकर की पार्टी नहीं है, ये गांधी की पार्टी है. हमें तप करना आता है, हम तकलीफ सहेंगे. 

Advertisement

वैसे राजस्थान में ही मार्च के दौरान एक समय ऐसा भी आया था जब राहुल गांधी के सामने मोदी-मोदी के नारे लगने लगे थे. तब राहुल ने पर गुस्सा करने के बजाय इशारा किया था कि वे और जोर से नारे लगाएं. उनकी तरफ से नारे लगाने वाले लोगों को फ्लाइंग किस भी दिया गया था.

Advertisement
Advertisement