scorecardresearch
 

जयपुर: प्रॉपर्टी विवाद में दो पक्षों में झगड़ा... शांत कराने पहुंची पुलिस पर हमला और पथराव

जयपुर के श्यामनगर में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया, जो पथराव और पुलिस पर हमले में बदल गया. इस हमले में कई लोग घायल हो गए. पुलिस का कहना है कि तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायलों का उपचार कराया. मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प.
पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प.

राजस्थान के जयपुर में गुरुवार रात दो पक्षों के बीच प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा हो गया. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने उनसे हाथापाई की और उन पर पथराव किया. पुलिस ने जब पथराव कर रहे एक युवक को पकड़ा, तो महिलाएं विरोध करने लगीं और पुलिस से भिड़ गईं. इसके बाद पुलिस और महिलाओं के बीच तनाव की स्थिति हो गई.

Advertisement

घटना श्यामनगर थाना क्षेत्र के कटेवा नगर की है. कटेवा नगर निवासी मोतीलाल सैनी और गौरव विजयवर्गीय के बीच पिछले छह महीने से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था. गुरुवार रात करीब 10 बजे गौरव ने मकान निर्माण के लिए एक ट्रक से मटेरियल मंगवाया. इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई, जो हाथापाई और पथराव में बदल गई.

ये भी पढ़ें- चंद मिनटों में खाक हो गए वाहन, उड़ते पक्षी तक जल गए... अग्निकांड के बाद ऐसा था जयपुर-अजमेर हाईवे का मंजर

सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया. पुलिस ने जब एक युवक को पथराव करते हुए पकड़ा, तो महिलाओं ने विरोध करना शुरू कर दिया और पुलिस से झगड़ने लगीं. इस दौरान पुलिस और महिलाओं के बीच झड़प हुई. पथराव में तीन लोग घायल हो गए, जिनका पुलिस ने प्राथमिक उपचार करवाया. साथ ही पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं.

Advertisement

देखें वीडियो...

मामले में पुलिस ने कही ये बात

साउथ डीसीपी दिगंत आनंद ने बताया कि विवाद प्रॉपर्टी के मसले पर हुआ. पुलिस ने तत्काल स्थिति को नियंत्रण में लिया और घायलों का उपचार कराया. मामले की जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग करते हुए मामले को शांत कराया. घटना के बाद राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज किया गया है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement