scorecardresearch
 

अपनी मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़ी 15 छात्राएं, जानिए क्या है मामला

भरतपुर में एनसीसी में भर्ती होने की मांग को लेकर कॉलेज की 15 छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़ गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के अधिकारी ने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही एनसीसी में भर्ती किया जाएगा. इसके बाद छात्राएं टंकी से नीचे उतरीं.

Advertisement
X
पानी टंकी पर चढ़कर विरोध करती छात्राएं.
पानी टंकी पर चढ़कर विरोध करती छात्राएं.

राजस्थान के भरतपुर में एनसीसी में भर्ती होने की मांग को लेकर कॉलेज की 15 छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़ गईं. कई घंटे के हंगामे के बाद समझाकर उन्हें नीचे उतारा गया. बताया जा रहा है कि महिला प्रशिक्षक नहीं होने की वजह से छात्राओं को एनसीसी (NCC) में भर्ती नहीं किया गया है. 
 
दरअसल, विरोध प्रदर्शन कर रही कॉलेज की 15 छात्राएं एनसीसी में भर्ती होना चाहती हैं. मगर, उनको इसकी अनुमति नहीं मिली. छात्राओं का कहना है कि वो फॉर्म भर चुकी हैं. मगर, भर्ती करने से मना कर दिया है. इसी बात से नाराज होकर मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गईं. सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

Advertisement

आश्वासन के बाद टंकी से नीचे उतरीं छात्राएं

इसके बाद उन्होंने छात्राओं को आश्वासन दिया कि उन्हें जल्द ही एनसीसी में भर्ती किया जाएगा. इसके बाद छात्राएं पानी की टंकी से नीचे उतरीं. छात्राओं का आरोप है कि उनसे फॉर्म भरवा लिए गए हैं. मगर भर्ती करने से मना कर दिया गया. पुलिस का कहना है कि एनसीसी में महिला प्रशिक्षक नहीं है. इसलिए छात्राओं को भर्ती नहीं किया जा रहा है. 

मामले में मजिस्ट्रेट ने कही ये बात

भरतपुर उपखंड मजिस्ट्रेट सृष्टि जैन ने बताया कि एनसीसी में भर्ती होने की मांग को लेकर छात्राएं पानी की टंकी पर चढ़ गई थीं. उनको समझाकर किसी तरह नीचे उतारा गया है. एनसीसी में महिला प्रशिक्षक नहीं है. इस वजह से छात्राओं को फिलहाल एनसीसी में भर्ती नहीं किया जा रहा है. एनसीसी में महिला प्रशिक्षक की नियुक्ति के लिए लेटर लिखा जाएगा. इसके बाद भर्ती प्रक्रिया होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement