राजस्थान के जयपुर में एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. विकराल रूप ले चुकी आग के तांडव को देख हड़कंप मच गया. धुएं के गुबार को देख हर कोई सहम उठा और आसपास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों ने भागकर जान बचाई. दर्जनों दमकलों की मदद से घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जब तक आग पर काबू पाते तब तक करोड़ों का माल जलकर स्वाहा हो गया. यही नहीं, अग्निकांड के दौरान फैक्ट्री की छत भी जमींदोज हो गई, जिसकी चपेट में फायर ऑफिसर घायल हो गए.
जानकारी के अनुसार, सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित ग्लोबल आर्ट फैक्ट्री में तड़के करीब 5 बजे आग की लपटें उठीं. जिसके बाद पास की फैक्ट्रियों में काम करने वाले मजदूरों ने दमकल विभाग को सूचित किया. तब तक आग इतना भयानक रूप ले चुकी थी कि मजदूरों में दहशत फैल गई.
नाइट ड्यूटी पर पड़ोसी फैक्ट्रियों के मजदूरी कर रहे लोग काम छोड़ भाग खड़े हुए. दमकलकर्मियों ने जान हथेली पर रखकर फैक्ट्री में लगी आग को काबू करने का प्रयास किया लेकिन दो दमकलकर्मी चपेट में आ गए.
आग पर काबू पाने में करीब 5 घंटे लग गए लेकिन तब तक पूरा फर्नीचर राख़ में तब्दील हो गया. पुलिस के अनुसार, प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है लेकिन फिर भी ठोस वजह के लिए जांच करेंगे. इस फैक्ट्री में फर्नीचर बनाने का काम किया जाता है, लेकिन आग लगने के बाद फैक्ट्री में रखा सभी कच्चा और पक्का माल जल उठा. इस अग्निकांड में करोड़ों का नुकसान होने का अनुमान है.