अलवर के एक रेस्टोरेंट पर फायरिंग कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों हरियाणा के नामी गैंग के बदमाश हैं. इन्होंने 12 मई की रात करीब 10 बजे अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में साई लीला रेस्टोरेंट के बहार हवा में फायरिंग कर मैनेजर को पर्ची देकर 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. इन्हें धारूहेड़ा से गिरफ्तार किया गया.
रेस्टोरेंट स्टाफ ने पुलिस को बताया था कि दो नकाबपोश बदमाश आए थे. एक बाइक से उतर कर अंदर आया और मैनेजर के हाथ में 1 करोड़ रुपये की पर्ची देकर फरार हो गया. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी को चेक कर आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.
एक करोड़ की रंगदारी मांगने वाले बदमाश अरेस्ट
एडिशनल एसपी ने बताया कि मोनू पुत्र भगवान जाट निवासी गुरुग्राम व जतिन पुत्र देशरज जाट निवासी धारूहेड़ा को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में दोनों बदमाशों ने बताया कि उनके साथ दो बदमाश और थे वो फरार हैं. उनको भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने बताया कि अक्टूबर 2023 में टेल्को चौराहे के पास राव होटल में भी इसी तरह से फायरिंग की घटना हुई. उसमें भी इन्हीं बदमाशों का हाथ था.
रंगदारी की पर्ची में लिखा था कि एक करोड़ रुपये चाहिए नहीं दिए तो अगली बार गोली माथे में लगेगी. यह तो अभी ट्रेलर है, स्टाफ के अनुसार बदमाशों ने जाते समय फायरिंग भी की थी.
अलवर जेल बदमाशों को है पसंद
अलवर सेंट्रल जेल में बदमाश आसानी से मोबाइल, लैपटॉप पर काम कर लेते हैं. खुलेआम जेल से बाहर आते-जाते रहते हैं. इसलिए दिल्ली की तिहाड़ जेल सहित हरियाणा की बड़ी जेल में बंद बदमाश अलवर की सेंट्रल जेल में शिफ्ट होना चाहते हैं. इसके लिए आए दिन अलवर में फायरिंग की घटना होती हैं. अभी तक जेल से शिफ्ट होने के लिए फायरिंग करने व रंगदारी मांगने के तीन मामले सामने आ चुके हैं.
बड़ी गैंग के लिए काम करते हैं बदमाश
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों बदमाश बड़ी नामी गैंग के लिए काम करते हैं. पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. उनके खिलाफ हरियाणा सहित विभिन्न राज्यों में मामले दर्ज हैं. दोनों का पुराना क्राइम रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है.