अलवर के राजगढ़ इलाके में लोहा कारोबारी हरिशंकर गुप्ता पर फायरिंग और लूटपाट के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भगवान सहाय गडू नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया है. एएसपी प्रियंका श्रीवास्तव के अनुसार, भगवान सहाय के खिलाफ अलवर, जयपुर और भरतपुर समेत कई जगहों पर 26 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं.
बताया जा रहा है कि यह घटना चार दिन पहले की है, जब कारोबारी हरिशंकर गुप्ता अपने ड्राइवर महेंद्र मीणा के साथ गोदाम से घर लौट रहे थे. राजगढ़ में अलवर मार्ग पर रेलवे अंडरपास के पास एक कार में सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और हथियार दिखाकर व्यापारी और ड्राइवर को बाहर आने के लिए मजबूर किया.
कारोबारी के ड्राइवर को मारी गोली
कारोबारी हरिशंकर गुप्ता ने दरवाजा नहीं खोला, तो बदमाशों ने गाड़ी के दरवाजे पर फायरिंग कर दी. गोली ड्राइवर महेंद्र मीणा को गोली लगी, जिसके बाद हरिशंकर गुप्ता ने दरवाजा खोला और बदमाश गाड़ी में रखे बैग को लेकर फरार हो गए.
हालांकि, जल्दबाजी में बदमाश पैसे वाला बैग छोड़कर खाने के टिफिन वाला बैग ले गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस घटना के पीछे महुआ निवासी कुख्यात हिस्ट्रीशीटर भगवान सहाय उर्फ गडू हाथ है. पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर भगवान सहाय गडू को अरेस्ट किया
इस मामले पर एसपी प्रियंका श्रीवास्तव ने बताया कि भगवान सहाय कई थानों का हिस्ट्रीशीटर है और पुलिस अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि भगवान सहाय ने इस घटना की योजना कैसे बनाई और फायरिंग क्यों की. जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.