राजस्थान की राजधानी जयपुर में पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच में फायरिंग की घटना सामने आई है. घटना जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में जोशी मार्ग के पास हुई है. बैंक के अंदर फायरिंग के बाद एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जो शख्स घायल हुआ है वो बैंक का मैनेजर बताया जा रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक दो की संख्या में आए बदमाशों ने लूटपाट के इरादे से बैंक की शाखा के अंदर गोलीबारी की है. बैंक में मौजूद लोगों ने एक आरोपी को मौके से पकड़ लिया जबकि दूसरा भागने में कामयाब हो गया.
बैंक में घुसकर फायरिंग करने वाले आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने राजधानी जयपुर में नाकेबंदी कराई है, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए हैं.