scorecardresearch
 

चूरू में कारोबारी के घर डकैती से पहले 5 बदमाश अरेस्ट,अंधेरा होना का कर रहे थे इंताजार

राजस्थान के चूरू में पुलिस ने एक कारोबारी के घर डकैती को विफल कर दिया. दरअसल, कुछ बदमाश पूरी तैयारी के साथ अंधेरा होने का इंतजार कर रहे थे. इससे पहले ही पुलिस ने पांचों बदमाश को धर दबोचा. इनके पास से पुलिस को एक देसी पिस्टल, दो गोली, लाल मिर्च पाउडर और लाठियां बरामद की. पांचों बदमाश अपने-अपने इलाके के हिस्ट्रीशीटर हैं.

Advertisement
X
डकैती से पहले अपराधी गिरफ्तार
डकैती से पहले अपराधी गिरफ्तार

चूरू के  सरदारशहर पुलिस ने कस्बे के एक बड़े व्यापारी से होने वाली डकैती की योजना को विफल कर दिया. सरदारशहर पुलिस ने डकैती करने आये 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से अवैध देसी पिस्टल, जिंदा कारतूस, लाल मिर्च पाउडर, डंडा व कार जब्त किया. पुलिस ने बताया कि अपराधी अंधेरा होने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही अंधेरा होता शहर के एक बड़े व्यापारी के घर डकैती की वारदात को अंजाम देते.

Advertisement

डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि मिली सूचना पर रीको एरिया में पहुंचे तो एक गाड़ी के पास 5 लोग बैठे हुए दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर गाड़ी में बैठकर भागने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी को काबू किया. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में एक अवैध देसी पिस्टल, 2 अवैध जिंदा कारतूस, लाल मिर्च पाउडर, 2 बांस के डंडे मिले.

अंधेरा होने का बदमाश कर रहे थे इंतजार
पुलिस के पूछने पर बदमाशों ने बताया कि यहां बैठकर अंधेरा होने का इंतजार कर रहे हैं और रात के समय सरदारशहर में किसी बड़े व्यापारी के घर डाका डालने के लिए डकैती की योजना बना रहे हैं. चूरू के जसरासर निवासी 24 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर फारूक उर्फ मिठिया, सुजानगढ़ के वार्ड 3 निवासी 23 वर्षीय हनुमाननाथ उर्फ गोपीनाथ, सीकर जिले के गांव जलालसर निवासी 31 वर्षीय धर्मेंद्र जाट, सरदारशहर के वार्ड 25 निवासी 22 वर्षीय विकास जाट और सीकर जिले के गांव जालेउ निवासी 29 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर महेश कुमार जाट को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गिरफ्तार अपराधी अपने-अपने इलाके के हिस्ट्रीशीटर
एसपी जय यादव ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर फारूक उर्फ मिठिया रतननगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में विभिन्न धाराओं में कुल 17 मामले दर्ज हैं. इसी प्रकार हिस्ट्रीशीटर महेश कुमार फतेहपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में 6 मामले दर्ज हैं. वहीं बदमाश हनुमाननाथ उर्फ गोपीनाथ पर भी अलग-अलग पुलिस थानों में 6 मामले दर्ज है. डीएसपी ने बताया कि अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

Live TV

Advertisement
Advertisement