scorecardresearch
 

शिक्षामंत्री ने फ‍िज‍िकल टीचर के छुए पैर, छात्रों ने गुरु को दी ऐसी विदाई कि हर कोई भावुक

Rajasthan News: 32 साल की अपनी सेवा में शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक यानी पीटीआई हनुमान राम देवड़ा ने 29 साल तो गोगेलाव स्कूल को दिए, जहां उनके तैयार किए हुए 65 शिष्य सेना में हैं, तो वहीं 20 शिष्य पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं. 

Advertisement
X
शिक्षक के पैर छूते राजस्थान के शिक्षामंत्री.
शिक्षक के पैर छूते राजस्थान के शिक्षामंत्री.

राजस्थान में बीते दिनों कई सरकारी-कर्मचारी रिटायर्ड हुए, लेकिन ग्रामीण स्कूल के एक शारीरिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक (Physical training Instructor) का विदाई समारोह चर्चाओं में है. जिन्हें न सिर्फ उनके शिष्यों ने अनूठी विदाई दी, बल्कि सूबे के शिक्षा मंत्री मदन दिलावार खुद 250 किलोमीटर चलकर उनके पैर छूने पहुंच गए. शिक्षामंत्री ने न सिर्फ शारीरिक शिक्षक की उत्कृष्ट सेवाओं का बखान किया, बल्कि उनके काबिल शिष्यों को भी नमन किया. सरकारी सेवाओं से रिटायर्ड होने वाले शारीरिक शिक्षक हनुमान राम देवड़ा है, जो नागौर जिले के गोगेलाव गांव सेठ मेघराज एवं माणकचंद बोथरा राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पिछले 29 वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहे थे, जब वो रिटायर्ड हुए तो पुरा गांव भावुक हो गया. 

Advertisement

दरअसल, शारीरिक शिक्षक हनुमान सिंह देवड़ा ने अपने सेवाकाल में द्रोणाचार्य बनकर अनेक अर्जुन तैयार किए, जो आज देश की सेवा में लगे हैं. 32 साल की अपनी सेवा में पीटीआई हनुमान राम देवड़ा ने 29 साल तो सिर्फ इसी गोगेलाव स्कूल को दिए हैं, जहां उनके तैयार किए हुए 65 शिष्य सेना में हैं, तो वहीं 20 शिष्य पुलिस में सेवाएं दे रहे हैं. 

इसके अलावा, एक राजस्थान पुलिस में एसआई है, तो 15 से अधिक विद्यार्थी शारीरिक शिक्षक बन गए. इसके साथ ही 18 से अधिक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बने हैं, बाकि सैकड़ों अन्य सरकारी सेवाएं दे रहे हैं. यही वजह है कि अपने 'गुरु द्रोणाचार्य' के सेवानिवृत्ति समारोह को इन्हीं अर्जुनों ने मिलकर ऐतिहासिक बना दिया. 

सरकारी नौकरियों से छुट्टी लेकर गुरु को विदाई देने पहुंचे शिष्य.

इन शिष्यों ने पूर्व छात्र परिषद नाम से पहले एक वॉट्सएप ग्रुप बनाया और फिर सभी शिष्य अपनी सरकारी सेवाओं से छुट्टी लेकर गांव गोगेलाव पहुंच गए. जहां एक सप्ताह तक कई खेल प्रतियोगिताएं, रक्तदान, पौधरोपण कर 31 जुलाई को गुरु को भावुक विदाई देने के साथ ही उन्हें 10 लाख रुपए की लग्जरी कार भी गिफ्ट की. 

Advertisement

'जीवन में पहला ऐसा कार्यक्रम देखा'

इस मौके पर पीटीआई हनुमान सिंह देवड़ा के 3 शिष्य जो धरती मां के लिए शहीद हो गए, उनकी वीरांगनाओं को प्रणाम करते हुए राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ''मेरे जीवन में पहला ऐसा कार्यक्रम देखा जहां किसी शारीरिक शिक्षक को उनके शिष्यों ने ऐसे विदाई दी हो. इसके पीछे पीटीआई हनुमान सिंह देवड़ा की त्याग, तपस्या और विद्यार्थियों के प्रति समर्पण है, जो दिखाता है कि कैसे एक गुरु ने अपने शिष्यों का न सिर्फ काबिल बनाया, बल्कि उन शिष्यों में भी इतना बड़ा समर्पण दिखा कि उन्होंने अपने गुरु का मान बढ़ाया. 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि संघर्ष से निकलकर हनुमान सिंह देवड़ा ने अपने पद को सिर्फ सरकारी नौकरी नहीं समझा, बल्कि राष्ट्र सेवा के लिए अपने सैकड़ों शिष्यों को तैयार कर दिल जीता है. इसलिए वो खुद अपने आप को भाग्यशाली समझते हैं कि ऐसे गुरु के चरण स्पर्श करने का भाग्य उन्हें भी मिला.

बता दें कि खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी कुछ महीनों पहले गोगेलाव गांव पहुंच शारीरिक शिक्षक हनुमान सिंह देवड़ा से मिलकर उनके समर्पण की तारीफ कर चुके हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement