scorecardresearch
 

तीन दिन से धधक रहा जंगल... कूनो नेशनल पार्क के पास सैकड़ों हेक्टेयर वन संपदा खाक, वन्य जीवन को नुकसान

कूनो नेशनल पार्क (kuno national park) से सटे बारां जिले के शाहाबाद के जंगल में बीते तीन दिन से आग धधक रही है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पा रही है. वन टीम पेड़ की टहनियों से आग बुझाने की कोशिश में जुटी है. यह आग सैकड़ों हेक्टेयर में फैल चुकी है, जिससे वनस्पति और वन्य जीवों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement
X
तीन दिन से जंगल में धधक रही आग.
तीन दिन से जंगल में धधक रही आग.

Rajasthan News: कूनो राष्ट्रीय उद्यान (kuno national park) से सटे राजस्थान के शाहाबाद वन क्षेत्र में तीन दिनों से आग धधक रही है, जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. जंगल के अलग-अलग इलाकों में सैकड़ों हेक्टेयर एरिया में आग फैल गई है. आग से वन संपदा के साथ ही पक्षियों और अन्य वन्य जीवों को नुकसान पहुंचा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बारां जिले के शाहाबाद उपखंड में राजपुर, तेलनी माता और हीराखोह के जंगल में आग फैली हुई है. यहां से मध्य प्रदेश की सीमा दो किलोमीटर दूर है. आग लगने की सूचना पर कलेक्टर रोहिताश्व तोमर व पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया.

यहां देखें Video

पठारी व पहाड़ी क्षेत्र में आग लगी होने से दमकल नहीं पहुंच पा रही है. वन विभाग के कर्मचारी खांखरा ओर पलाश की टहनियों से हाथ से आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं. आग से वन्य जीवों को नुकसान पहुंचा है. मधुमक्खियों व शहद के छत्तों को भी नुकसान हुआ है.

यह भी पढ़ें: जंगल में आग: रेलवे ट्रैक पर गिरे जलते पेड़ तो रोकनी पड़ी ट्रेन, अब तक चार गिरफ्तार

Advertisement

वन टीम दिन रात आग बुझाने की कोशिश में जुटी हुई है. कूनो नेशनल पार्क से जंगल सटा होने के चलते जिलेभर के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. सूचना पर जिला वन संरक्षक अधिकारी अनिल यादव वन टीम के साथ पहुंचे. बारां उपवन संरक्षक ने आग को देखते हुए कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों से चर्चा कर एहतियात बरतने को कहा है.

पेड़ की टहनियों से आग बुझाने में जुटीं 85 कर्मचारियों की टीमें

बारां जिले के क्षेत्रीय वन अधिकारी शाहाबाद हफीज मोहम्मद, क्षेत्रीय वन अधिकारी केलवाड़ा दीपक चौधरी, किशनगंज के हरिराम, अटरू के भरत राठौर, क्षेत्रीय वन अधिकारी वन सुरक्षा लक्ष्मीनारायण मीणा, क्षेत्रीय वन अधिकारी छीपाबड़ौद हेमेन्द्र कोली के नेतृत्व में करीब 85 कर्मचारियों की टीमें जंगल में आग बुझाने में जुटी रहीं.

संसाधनों के अभाव में हाथों से आग बुझानी पड़ रही है. तपती दोपहरी में पेड़ों की टहनियों को हाथों से लपटों पर मारकर आग बुझाने की कोशिश चल रही है. इस दौरान वनरक्षक रामबल, बिन्दू सहरिया व विनोद सहरिया की तबीयत बिगड़ गई. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

उप वन संरक्षक बारां अनिल यादव ने कहा कि आग बुझाने के लिए आज से विशेष अभियान शुरू किया जाएगा. जिला प्रशासन, पुलिस के अलावा करीब दो सौ वनकर्मी और 100 से अधिक ग्रामीण समेत करीब 500 लोगों की अलग-अलग टीमें जंगल में उतरेंगी. जिलेभर से दमकल भी बुलाई जा रही हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement