scorecardresearch
 

'चाय-नाश्ता करके उसी घर के मुखिया को मार गए गद्दार, चौराहे पर एनकाउंटर हो...' गोगामेड़ी की हत्या पर भड़के चंबल के डकैत रहे मलखान सिंह

Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: चंबल इलाके में डकैत रह चुके मलखान सिंह ने कहा कि गोगामेड़ी हत्याकांड के शूटर अगर गिरफ्तार होते हैं तो उनका बीच चौराहे पर एनकाउंटर कर दिया जाए. आरोपियों को जेल में रोटी खिलाने की जरूरत नहीं है. साथ ही जिस किसी ने गोगामेड़ी की हत्या करवाई है, उसे भी चौराहे पर मार दिया जाए. 

Advertisement
X
चंबल के पूर्व डकैत दद्दा मलखान सिंह.
चंबल के पूर्व डकैत दद्दा मलखान सिंह.

राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को बदमाशों ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. राजपूत नेता की दिनदहाड़े घर में घुसकर की गई हत्या से देशभर के क्षत्रिय समाज के बीच गुस्से का उबाल है. हत्याकांड के विरोध में पूरे राजस्थान में बंद बुलाया गया. जबकि देश के तमाम शहरों में क्षत्रिय समाज ने धरना-प्रदर्शन किया. अब चंबल इलाके में डकैत रह चुके दद्दा मलखान सिंह ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को बीच चौराहे पर गोली एनकाउंटर करने की मांग की है.  

Advertisement

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दस्यु सम्राट दद्दा मलखान सिंह ने कहा, ''करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी नेतागिरी नहीं करते थे. जनता के लिए गोगामेड़ी ने आवाज उठाई. वह अन्याय और अत्याचार के खिलाफ खड़े दिखते थे. महिलाओं और दबे कुचले लोगों की मदद के लिए सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बनाई. यह सिर्फ गोगामेड़ी की नहीं, बल्कि पूरे देश की हत्या है. अगर कोई अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाए तो क्या उसे गोलियों से मार दिया जाएगा. यह बहुत बड़ा अन्याय है. 

आखिर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने ऐसा कौन-सा अपराध किया कि  उन्हें गोलियों से मार दिया गया? इसलिए अपराधियों को माफ नहीं करना चाहिए. मारने वाले कोई बहादुर लोग नहीं हैं. बहादुर लोग ललकार के मारते हैं, दगा देकर नहीं मारते. क्योंकि ऐसी क्रूरता मैंने नहीं देखी. आरोपी कितने बड़े गद्दार हैं कि नाश्ता करके और चाय पीकर उसी घर के मुखिया की हत्या कर गए.  

Advertisement

चुनाव आयोग के आदेश पर हर चुनाव के दो महीने पहले थानों में बंदूकें जमा कर ली जाती हैं. इसके अलावा सख्त पहरा होता है. तो अब यह हत्या कैसे हो गई? इसकी जांच होनी कि आखिर बंदूकें कहां से आईं? किसने बदमाशों को देकर भेजा? 

अब सरकार से मांग है कि शूटर अगर गिरफ्तार होते हैं तो उनका सीधा एनकाउंटर कर दिया जाए. आरोपियों को जेल में रोटी खिलाने की जरूरत नहीं है. बीच चाराहे पर आरोपियों को मार दिया जाए. साथ ही जिस किसी ने गोगामेड़ी की हत्या करवाई है, उसे भी चौराहे पर मार दिया जाए. 

अब करणी सेना चुप नहीं बैठने वाली है, क्योंकि गोगामेड़ी ने बहुत सुखदेव बनाए हैं. गोगामेड़ी बहुत अच्छे आदमी थे. नाम मात्र का उनको घमंड नहीं था. ऐसी हत्या करने वालों को बख्शा नहीं जाए.''  देखें Video:-

कौन हैं कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व डकैत मलखान सिंह? जिनकी चंबल में बोलती थी तूती

जयपुर के श्याम नगर स्थित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर हमलावर बातचीत करने के बहाने दाखिल हुए थे. कुछ देर बातचीत करने के बाद उन्होंने गोलियां दागना शुरू कर दीं.  नितिन फौजी नाम के शूटर ने गोगामेड़ी को पहली गोली मारी. तुरंत ही दूसरे शूटर रोहित राठौड़ ने फायरिंग शुरू कर दी. बाद में दोनों हमलावरों ने उनके साथ आये नवीन शेखावत को भी गोली मार दी.  इस वारदात में गोगामेड़ी और नवीन की मौत हो गई जबकि परिचित अजीत गंभीर रूप से घायल हो गया. गोगामेड़ी पर हमले का पूरा घटनाक्रम घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. 

Advertisement

इस घटना की रोहित गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली है.  इसे ध्यान में रखते हुए पड़ोसी जिलों और बीकानेर संभाग में भी बदमाशों के संपर्क वाले लोगों को चिन्हित कर लगातार दबिश दी जा रही है. अब दोनों शूटर्स समेत इस वारदात में संदिग्ध आरोपियों की तलाश जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement