scorecardresearch
 

'विकास के यज्ञ में कोई भी आहुति नहीं बनेगा...', जानिए क्यों बोले पूर्व विधायक भवानी सिंह

कोटा में डीसीएम रोड़ पर गाड़िया लुहारों को नगर विकास ने हटाना शुरू किया था. इस पर पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात करके काम बंद करवाया दिया. उन्होंने कहा कि उनके रहते कोई भी गाड़िया लुहार विकास के यज्ञ में आहुति नहीं बनेगा.

Advertisement
X
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक भवानी सिंह
मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक भवानी सिंह

राजस्थान के कोटा में डीसीएम रोड़ पर पुराने खिड़की दरवाजे बेचकर भरण-पोषण करने वाले गाड़िया लुहारों को नगर विकास ने हटाना शुरू किया था. इस पर लाडपुरा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बात करके काम बंद करवाया दिया.

Advertisement

कोई गाड़िया लुहार विकास के यज्ञ में आहुति नहीं बनेगा

राजावत ने कहा, "फुटपाथ पर रहकर जीवन-यापन करने वाले 250 परिवारों को अपने पहले कार्यकाल में जेके फैक्ट्री के सामने रीको की खाली जमीन पर बसाया था. पुश्तैनी काम बंद हो जाने के बाद इन लोगों ने पुराने खिड़की दरवाजों की खरीद-फरोख्त का काम शुरू किया था. पूर्व में दशहरा मैदान के विकास के लिए इन्हें हटा दिया गया था. अब न्यास इन्हें डीसीएम रोड़ से भी उजाड़ना चाहता है. मेरे रहते कोई भी गाड़िया लुहार विकास के यज्ञ में आहुति नहीं बनेगा."

सैंकड़ों परिवार पूर्व विधायक के कार्यालय पहुंचे

शुक्रवार को जैसे ही न्यास के ठेकेदार व कर्मी लुहारों के सामान हटाने के लिए पहुंचे तो सैंकड़ों परिवार पूर्व विधायक राजावत के कार्यालय में पहुंच गए. उनसे गुहार करने लगे कि इससे वो बेरोजगार हो जाएंगे. इसके बाद राजावत उनको साथ लेकर मौके पर पहुंचे और काम बंद करवा दिया. 

Advertisement

महाराणा प्रताप मार्केट बनवाया जाए

राजावत ने मंत्री शांति धारीवाल से आग्रह किया है कि शहर का खूब विकास करें लेकिन मानवीय दृष्टिकोण भी रखें. गाड़िया लुहार बस्ती की खाली जगह पर महाराणा प्रताप मार्केट बनवाया जाए ताकि ये उस मार्केट में छोटा-मोटा काम करके परिवार का भरण पोषण कर सकें.

 

Advertisement
Advertisement