scorecardresearch
 

PHOTOS: जयपुर में ब्रिटेन के पूर्व पीएम Boris Johnson का दिखा ये अंदाज

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार सुबह जयपुर के आमेर महल पहुंचे. यहां आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने जॉनसन का राजस्थानी परंपराओं के तहत स्वागत-सत्कार किया. इसके बाद उन्होंने पैदल ही आमेर महल का भ्रमण किया. उन्होंने महल की स्थापत्य कला, बेजोड़ किले और महल को देखकर तारीफों के पुल बांधे.

Advertisement
X
आमेर पैलेस पहुंचे बोरिस जॉनसन
आमेर पैलेस पहुंचे बोरिस जॉनसन

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन जयपुर दौरे पर हैं. यहां वो गुलाबी नगरी में पैदल घूमते हुए दिखाई दिए. उन्होंने कई स्मारकों को पैदल ही नापा. हालांकि, प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षाकर्मी उनके साथ-साथ चल रहे थे. 

Advertisement

पैदल ही आमेर महल का भ्रमण किया

बोरिस जॉनसन गुरुवार सुबह जयपुर के आमेर महल पहुंचे. यहां आमेर महल अधीक्षक पंकज धरेंद्र ने जॉनसन का राजस्थानी परंपराओं के तहत स्वागत-सत्कार किया. इसके बाद उन्होंने पैदल ही आमेर महल का भ्रमण किया.

आमेर पैलेस पहुंचे बोरिस जॉनसन

किले और महल को देख बांधे तारीफों के पुल

बोरिस जॉनसन ने इस दौरान आमेर महल की स्थापत्य कला, बेजोड़ किले और महल को देखकर तारीफों के पुल बांधे. जॉनसन ने आमेर महल को बारीकी से देखकर गाइड से जानकारी भी जुटाई. 

आमेर पैलेस पहुंचे बोरिस जॉनसन

विश्व की सबसे बड़ी तोप जयबाण को निहारा

इसके बाद वो आमेर महल से ही सुरंग के रास्ते से होते हुए जयगढ़ किले तक पहुंचे. जॉनसन को आमेर महल से जयगढ पहुंचने में करीब डेढ़ घंटा लगा. इसी बीच उन्होंने जयगढ़ किले का भ्रमण करने बाद विश्व की सबसे बड़ी तोप जयबाण को निहारा. 

Advertisement
आमेर पैलेस पहुंचे बोरिस जॉनसन

लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को अपने बीच पाकर लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली. उन्होंने ऐतिहासिक दीवान-ए-आम और शीश महल की भी जमकर तारीफ की.

 

Advertisement
Advertisement