राजस्थान के अजमेर में एक नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म और उसे ब्लैकमेल करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए आईजी लता मनोज के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया था. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने छात्र से 5 लाख रुपये भी ऐठें थे. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
31 मई को अजमेर के किशनगंज थाने में क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी बेटी को इरफान नाम का व्यक्ति अश्लील फोटो और वीडियो के माध्यम से ब्लैकमेल कर लाखों रुपये ऐंठ चुका है. ऐसा नहीं करने पर फोटो वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दी है. एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने बताया कि यह चारों आरोपी मुख्य आरोपी की मदद कर रहे थे. इस पूरे मामले में सभी का हाथ थे.
छात्रा से रेप और ब्लैकमेल करने वाले चार आरोपी अरेस्ट
चारों आरोपी बार-बार पीड़िता के घर रुपये लेने जाते थे. इनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं. इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. आरोपी 7 वंडर्स में फोटों खींचने का काम करते थे. इसी दौरान लड़कियों को टार्गेट कर अपने जाल में फंसाते थे. फिर उनके अश्लील फोटो खींचकर उन्हें ब्लैकमेल कर रेप और वैसे वसूलते थे.
पुलिस रिमांड पर लेकर उसने पूछताछ करने में जुटी
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी को जाल में फंसा कर इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड चुरा लिया और फिर उसकी बेटी की आईडी का दुरुपयोग करते हुए कई लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजे. अश्लील क्लिप से बेटी को ब्लैकमेल कर रुपयों की डिमांड करने लगा. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर बेटी ने घर से चोरी छिपे लाखों रुपये तक दे दिए. पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.