scorecardresearch
 

अनाथ बेटियों के लिए चलाई जा रही थी आर्थिक सहयोग मुहिम, फ्रॉड करने वाला गिरफ्तार

बाड़मेर पुलिस ने अकाउंट नंबर और फोन-पे नंबर बदलकर फ्रॉड करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपति और 4 साल के पुत्र की मौत हो गई थी. दंपति की मौत के बाद उसकी 7 बेटियां अनाथ हो गई थीं. इन बेटियों के आर्थिक सहयोग के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई गई थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने अकाउंट नंबर और फोन-पे नंबर बदलकर फ्रॉड करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है. कुछ दिन पूर्व हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपति और उसके 4 साल के पुत्र की मौत हो गई थी. दंपति की मौत के बाद उसकी 7 बेटियां अनाथ हो गई थीं.

Advertisement

इन बेटियों के आर्थिक सहयोग के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई गई थी. मात्र 50 घंटे में बाड़मेर समेत देश के कई लोगों ने मिलकर 2 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता इकट्ठा कर दी. 

एकाउंट नंबर और फोन-पे नंबर बदलकर किया फ्रॉड  

दरअसल, मालपुरा निवासी भगाराम ने बालोतरा थाने में 19 नवंबर को मामला दर्ज करवाया था. मृतक दंपति की 7 बेटियों की देखरेख और परवरिश के लिए चलाई जा रही मुहिम में कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर एकाउंट नंबर और फोन-पे नंबर बदलकर फ्रॉड कर रहें हैं.

लोग उनके खाते में पैसे भी जमा कर रहे हैं. इसके बाद बालोतरा पुलिस ने सुरेंद्र कुमार नामक ठग को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में बालोतरा थानाधिकारी उगमराज सोनी ने बताया, "भगाराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने थाना स्तर पर टीम बनाकर जांच पड़ताल शुरू की थी. सात बहनों में बड़ी बहन ओमी के खाते और फोन-पे नंबरों रुपए ट्रांसफर किए जा रहे थे. मगर बदमाश ने एडिट करके अपना नंबर डाल दिया था. इस नंबर के आधार पर ही आरोपियों की पहचान की गई." 

Advertisement

उगमराज ने आगे बताया, "मामले में पुलिस ने गिड़ा लापूंदडा निवासी सुरेंद्र कुमार पुत्र सुरताराम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस आरोपी से अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर रही है."

Advertisement
Advertisement