राजस्थान के टोंक में पांच दिनों पहले एक युवक की हुई हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. बता दें कि 15 मार्च को सोप कस्बे में बाइक सवार युवक मस्तराम ऊर्फ रिंकू मीणा की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी.
इस हत्याकांड के खुलासे के लिए जिले के एसपी राजर्षि राज ने विशेष पुलिस टीम गठित की थी जिसने आज कत्ल का खुलासा कर दिया. पुलिस के मुताबिक मस्तराम मीणा की हत्या के पीछे उसकी पत्नी का आरोपी सुरेंद्र धाकड़ से चल रहा प्रेम प्रसंग था.
पुलिस ने इस मामले में हत्या के बाद फरार हुए आरोपी और मस्तराम मीणा के पूर्व मित्र सुरेंद्र धाकड़ को पांच दिन बाद गिरफ्तार कर लिया. एसपी राजर्षि राज ने बताया कि पहले मस्तराम और सुरेंद्र पड़ोसी होने के साथ-साथ अच्छे मित्र भी हुआ करते थे.
लगभग एक साल पहले पत्नी से प्रेम प्रसंग के बाद दोनों की दोस्ती दुश्मनी में तब्दील हो गयी थी. एसपी ने बताया कि मृतक की पत्नी से संबध उजागर होने के बाद दोनों में शुरू हुई रंजिश को लेकर सुरेंद्र धाकड़ सोप कस्बे से पलायन कर जयपुर चला गया था जहां से वह कुछ महीने पहले ही वापस लौटा था. घटना से कुछ दिन पूर्व भी मृतक ने सुरेंद्र को अपनी हरकतों से बाज आने की चेतावनी दी थी.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि हत्या के आरोपी सुरेंद्र धाकड़ को मृतक मस्तराम मीणा ने कुछ दिन पूर्व भी उसकि पत्नी को कॉल नहीं करने की चेतावनी दी थी लेकिन सुरेंद्र चेतावनी को नजर अंदाज कर रहा था.
15 मार्च की शाम जब सुरेंद्र अपने खेत से ट्रैक्टर लेकर सोप कस्बे की तरफ आ रहा था उसका सामना मस्तराम मीणा और उसके साथ बैठे चिरंजी लाल से हो गया. आपसी रंजिश के चलते सुरेंद्र धाकड़ ने मस्तराम मीणा को ट्रैक्टर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी और बाद में मौके से फरार हो गया लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया.