scorecardresearch
 

Rajasthan: गंगापुर सिटी में बड़ा हादसा, 100 फीट गहरे बोरवेल में गिरी महिला, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

Rajasthan: गंगापुर सिटी में एक महिला 100 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. जब इस घटना के बारे में परिजनों को पता चला तो तुरंत चीख पुकार मच गई. परिजन मौके पर दौड़कर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू की तैयारी शुरू की. फिलहाल एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों का इंतजार किया जा रहा है.

Advertisement
X
रेस्क्यू की तैयारी में जुटा प्रशासन.
रेस्क्यू की तैयारी में जुटा प्रशासन.

राजस्थान के गंगापुर सिटी (Gangapur City Rajasthan) में बड़ा हादसा हो गया है. यहां रामनगर की बैरवा ढाणी में 25 वर्षीय महिला बोरवेल में गिर गई. इस घटना से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मंडावरी थाना पुलिस व बामनवास पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के प्रयास शुरू किए.

Advertisement

मौके पर पहुंचे डिप्टी संतराम मीणा ने बताया कि बेरवा ढाणी की 25 वर्षीय मोना बाई पत्नी सुरेश बैरवा बोरवेल में गिर गईं. सूचना पर बामनवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची. ग्रामीणों का कहना है कि महिला के मकान के पीछे खेत में कुछ समय पूर्व बोरवेल खुदवाया गया था, जिसमें पानी नहीं निकलने से पाइप निकाल दिए गए थे, लेकिन बोरवेल में मिट्टी नहीं भरी गई थी.

Rajasthan Borewell Rescue

खुला छोड़ दिया गया था 100 फीट गहरा बोरवेल

लोगों ने बताया कि बोरवेल खुला रह गया. यह बोरवेल लगभग 100 फीट गहराई और 1 फीट चौड़ाई का है. कल रात करीब 8 बजे अपने खेत के पास से गुजर रहीं 25 वर्षीय मोना बाई उसी बोरवेल में गिर गईं. इस बारे में जब जानकारी हुई तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीमों को मौके पर बुलवाया गया.

Advertisement

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीम का हो रहा इंतजार

महिला को बचाने के लिए प्राथमिक स्तर पर शुरू किए गए प्रयास नाकाफी नजर आए. चूंकि बोरवेल के पास कच्ची मिट्टी थी. बहरहाल पूरा गांव महिला की कुशलता की प्रार्थना कर रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन ने रेस्क्यू के प्रयास शुरू कर दिए हैं. वहीं एनडीआरएफ व एसडीआरएफ टीम मौके पर आने के बाद प्रॉपर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा. (रिपोर्टः मनोहर गुप्ता)

Live TV

Advertisement
Advertisement