राजस्थान के धौलपुर जिले में एक 40 साल की शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़िता ने तीन नामजद युवकों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह घटना जिले के मनिया थाना क्षेत्र में हुई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं आरोपियों ने उसे ब्लैकमेल कर डेढ़ लाख रुपये और सोने चांदी के गहने भी ऐंठे. पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों ने धारा 376 डी, 384 और आईटी एक्ट में मामला दर्ज कर किया है.
शादीशुदा महिला के साथ गैंगरेप
पीड़िता के अनुसार उसने दुकान खोलने के लिए एक परिचित युवक को बीस हजार रुपये उधार दिए थे. आरोपी युवक से पीड़िता ने पैसे वापस करने के लिए कई बार तगादा भी किया. लेकिन आरोपी पैसे नहीं लौटा रहा था. इसके बाद अगस्त 2022 में आरोपी युवक ने पीड़िता को पैसे वापस देने के लिए एक मकान पर बुलाया. जहां वो अपने दो साथियों के साथ बैठा था. उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाया और उसके साथ गैंगरेप किया.
तीन नामजद आरोपियों की तलाश शुरू की
पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया है. प्रशिक्षु आरपीएस अंगद शर्मा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 डी, 384 और आईटी एक्ट में मामला दर्ज किया हैं. मामले की जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.