राजस्थान के धौलपुर जिले की रहने वाली 14 साल की नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के दो सीनियर छात्राओं ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत गैंगरेप की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने भरतपुर से एफएसएल टीम को बुलाकर घटना स्थल का मुआयना कराया है और सबूत इकट्ठा किए.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो 9वीं क्लास की छात्रा है, 16 सितंबर को अपनी अपनी दो सहेलियों के साथ शौच पर गई थी. इसी दौरान गांव के दो लड़के आए और उसका हाथ और मुंह बांधकर खेत में ले गए और बारी बारी से उन्होंने घटना को अंजाम दिया.
9वीं में पढ़ने वाले छात्रा के साथ गैंगरेप
लड़की ने घर पहुंचकर अपनी परिजनों को घटना के बारे बताया तो उनके होश उड़ गए. तुरंत ही पीड़िता की मां ने बेटी को थाने लेकर गई और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया. घटना के बाद से पीड़िता सदमे में है और पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है.
पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया
बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता के स्कूल के ही छात्र हैं, जो नौवीं और 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं. पुलिस उप अधीक्षक शायर सिंह ने बताया कि एक परिवार द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी बेटी के साथ स्कूल में पढ़ने वाले दो छात्रों ने गलत काम किया है. शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल भी करवा लिया गया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस जगह-जगह छापे मारी कर रही है.