राजस्थान में जयपुर के गणपति प्लाजा (Ganpati Plaza) के लॉकरों से काली कमाई का होश उड़ा देने वाला सच सामने आया है. हालांकि, इसे तो अभी ट्रेलर कहा जा रहा है. इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की कार्रवाई में अभी तक लॉकरों से 7 करोड़ रुपये से ज्यादा का कैश और 12 किलो से ज्यादा सोना बरामद किया जा चुका है. पैसों की गिनती जारी है.
दरअसल, पिछले महीने राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने आरोप लगाया था कि इन लॉकरों में पेपर लीक से कमाया गया काला धन रखा गया है. धनतेरस के दिन काली कमाई का जो खुलासा हुआ उसने लोगों के होश उड़ा दिए. कहा जा रहा है कि इस खुलासे ने कई सफेदपोशों की नींद भी उड़ा दी है क्योंकि आरोप है कि इन लॉकरों में वो ब्लैक मनी है जो बेरोजगारों को धोखा देखकर कमाई गई है.
इस मामले में नोटिस देकर जवाब मांगा गया था
अब तक आयकर विभाग की टीम जयपुर में ऐसे 'काले लॉकर' से सात करोड़ का कैश और बारह किलो सोना जब्त कर चुकी है. नोटों की गड्डियों से भरा ब्रीफकेस मिला. इसमें पांच-पांच सौ रुपये के नोट थे. ये काला धन बेईमानी से कमाकर लॉकर में कैद करके रखा गया है.
नोटों की कई गड्डियों को जोड़कर बंडल बनाए गए थे. एक-एक बंडल में पांच गड्डियां और एक गड्डी में पांच सौ के 100 नोट थे. इस मामले में लॉकर वालों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था. जवाब न मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम ने तलाशी ली.
लॉकर से निकलती काली कलाई का खजाना किसका?
लॉकर खुलवाने के लिए बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा धरना तक दे चुके हैं. इन आरोपों के साथ कि गणपति प्लाजा के लॉकर्स में 500 करोड़ से ज्यादा का काला धन हो सकता है. अब सवाल उठ रहा है कि लॉकर से निकलती काली कलाई का खजाना किसका है? जनता को कैसे लूटकर ये करोड़ों की ब्लैकमनी इकट्ठा हुई?
560 लॉकर में भरा हो सकता है पैसा
कहा जा रहा है कि ये सारा पैसा अभी सिर्फ काली कमाई के खुलते खजाने का ट्रेलर है. अभी आयकर विभाग ने इन लॉकर्स पर सिर्फ चार रेड डाली हैं. इसमें 17, 20, 21 अक्टूबर और 10 नवंबर को छापेमारी हो चुकी है. सात करोड़ कैश का पता चल चुका है. साथ ही 12 किलो का सोना सामने आया.
आरोप है कि राजस्थान में पेपर लीक से जो कमाई हुई है, उसी से जुड़े अधिकारियों और नेताओं ने यहां लॉकर में काला धन जमाकर रखा है. गणपति प्लाजा में करीब 1100 लॉकर हैं. इनमें से 560 लॉकर में पैसा भरा हो सकता है. जब सभी लॉकर खुलेंगे तो कितना काला पैसा सामने आ सकता है, तब पूरी हकीकत सामने आएगी.