scorecardresearch
 

राजस्थान: सड़क पर बहता मिला घी तो टूट पड़े लोग, बर्तनों में बटोरकर हुए फरार, देखती रह गई पुलिस

राजस्थान में घी से भरे टैंकर के पलट जाने के बाद उसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे जो भी बर्तन मिला वो उसी में सड़क से घी बटोरकर वहां से फरार हो गया.

Advertisement
X
सड़कों पर घी लूटने लगे
सड़कों पर घी लूटने लगे
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजस्थान में घी से भरा टैंकर पलटा
  • घी लूटने के लिए उमड़े लोग, बर्तनों में भरकर हुए फरार

महंगाई के इस दौर में जब खाने के तेल के दाम आसमान छू रहे हो ऐसे में जमीन पर घी बहता हुआ मिल जाए तो भला कौन चूकेगा. राजस्थान के सिरोही जिले के बनास इलाके में एक हादसे ने ऐसा ही मौका लोगों को दिया जिसके बाद लोगों ने सड़क पर बहते घी पर हाथ साफ कर दिया.
 
जिसे जो साधन मिला उसने सड़क पर फैले घी को बर्तनों में भरा और वहां से चलता बना. घटना स्वरुपगंज थाना क्षेत्र के बनास इलाके की है, यहां शनिवार को फोर लेन हाइवे पर गांधीधाम से घी भरकर रुद्रपुर उत्तराखंड के लिए निकला टैंकर बनास पुलिया के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया. 

Advertisement

इस दौरान टैंकर के इंजन और केबिन वाला हिस्सा टैंकर से अलग होकर सड़क से तक़रीबन दो सौ मीटर उतरकर खेतों में जाकर गिर गया और घी से भरा टैंकर पलट कर सड़क पर बहने लगा. इस हादसे की खबर जब लोगों तक पहुंची तो पल भर में ही वहां घी लूटने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. 

कोई हाथ में बाल्टी ,कोई बोतल तो कोई केन में घी भरकर ले जाने लगे. आलम यह था की भीड़ यह मौका किसी हाल में नहीं चूकना चाहती थी इसलिए पुलिस की मौजूदगी में भी बिंदास होकर फ्री के घी पर जम कर हाथ साफ किया. बाद में पुलिस ने भीड़ को भगाया और क्रेन की सहायता से टैंकर को हाइवे से हटवा दिया .

गौरतलब है की करीब महीने भर पहले सवरूपगंज थाना इलाके में हाइवे पर ही दूध का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था तब भी लोगों ने इसी तरह मौके का फायदा उठाकर जम कर फ्री के दूध पर हाथ साफ किया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement