scorecardresearch
 

'2 दिन लेट हो गई, सॉरी जान...', नवविवाहिता ने की आत्महत्या, शादी के दिन प्रेमी ने कर लिया था सुसाइड

राजस्थान के बाड़मेर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक प्रेमी ने प्रेमिका की शादी से खफा होकर पानी से भरे कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया. इससे आहत होकर नवविवाहिता प्रेमिका ने भी दो दिन बाद कुएं में कूदकर जान दे दी. प्रेमिका ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर अपना और प्रेमी का फोटो एक साथ डालकर स्टेटस लगाया.

Advertisement
X
प्रेमिका ने सुसाइड से पहले लगाया स्टेटस.
प्रेमिका ने सुसाइड से पहले लगाया स्टेटस.

राजस्थान के बाड़मेर में प्रेमिका की शादी से खफा प्रेमी ने कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया. उधर, प्रेमी की आत्महत्या से आहत नवविवाहिता प्रेमिका ने भी दो दिन बाद कुएं में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. प्रेमिका ने आत्महत्या से पहले सोशल मीडिया पर अपना और प्रेमी का फोटो एक साथ लगाकर लिखा- 'हमने जीने-मरने की कसमें खाई थीं, तो अकेले ऐसा कदम क्यों उठाया...' 

Advertisement

प्रेमिका ने आगे लिखा, 'इस जालिम दुनिया में मुझे अकेला क्यों छोड़ दिया? कोई बात नहीं..अब मैं आपके पास आ रही हूं.' फिर लिखा- 'आप हमेशा मेरी जान रहोगे, दो दिन लेट हो गई. इसके लिए सॉरी मेरी जान.' घटना धोरीमन्ना थाना इलाके के शोभाला जैतमाल की है.

4 जुलाई को हुई शादी

दरअसल, शोभाला जेतमाल की रहने वाली अनीता (22) और पुरखाराम (28) के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों कॉम्पिटिशन की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच, 4 जुलाई को अनीता की शादी कहीं और हो गई. इससे हताश होकर पुरखाराम ने 4 जुलाई को ही कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. 5 जुलाई को शादीशुदा प्रेमिका जब अपने पीहर लौटी, तो उसे अपने प्रेमी की मौत के बारे में पता चला.

नवविवाहिता का शव कुएं में तैरता मिला

बताया जा रहा है कि शादीशुदा अनीता शुक्रवार यानी 7 जुलाई की सुबह घर (पीहर) से बर्तन लेकर पशुओं के बाड़े में दूध लेने गई. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो परिजन उसे ढूंढने लगे. पांव के निशान ढूंढते-ढूंढते परिजन कुएं तक पहुंचे. वहां दूध का बर्तन कुएं के पास रखा मिला और नवविवाहिता का शव कुएं में मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. फिर पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया.

Advertisement

शादी के दिन प्रेमी ने किया था सुसाइड 

बता दें कि अनीता की शादी 4 जुलाई को हुई थी और अपने ससुराल चली गई. उसी दिन प्रेमी पुरखाराम की कुएं में डूबने से मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसने सुसाइड किया था. वहीं, दो दिन बाद नवविवाहिता में कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. हालांकि, मृतका के परिजनों ने पैर फिसलने से कुएं में गिरने से मौत होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. 

शुरुआती जांच में लव अफेयर का मामला- पुलिस

मामले में धोरीमन्ना थाना अधिकारी सुखराम विश्नोई के मुताबिक, 22 साल की नवविवाहिता अनीता ने कुएं में कूदकर सुसाइड किया है. सुसाइड से पहले मृतका ने स्टेटस भी लगाया था. शुरुआती जांच में मामला लव अफेयर से जुड़ा प्रतीत होता है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement
Advertisement