चूरू शहर में होटल सनसिटी के लेडिज ब्यूटी पार्लर में 24 वर्षीय युवती का संदिग्ध हालत में शव बरामद हुआ है. जवान बेटी का शव फंदे से लटकता देख पिता के होश उड़ गए. पिता ने रोते हुए घटना की जानकारी परिजनों को दी. तब परिवार के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव को फंदे से नीचे उतारा. घटना की सूचना शहर में आग की तरह फैल गयी.
घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी घटना स्थल पहुंचे. उन्होंने शव को डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. एसपी जय यादव के निर्देश पर एफएसएल टीम मौके पर पहुंचकर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने में लग गई. अस्पताल में मोर्चरी के सामने सैन समाज के लोगों की भीड़ लग गयी. समाज के लोगों ने घटना की प्रति आक्रोश जताया. वहीं दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए लोगों ने किया प्रदर्शन
अस्पताल में परिवार के विकास रक्षक ने बताया कि उसके ताउ की बेटी 24 वर्षीय बुलबुल रक्षक होटल सनसिटी के लेडिज ब्यूटी पार्लर में काम करती थी. उसको होटल की ओर से ही वेतन दिया जाता था. शनिवार सुबह अन्य दिनों की तरह वह ब्यूटी पार्लर गयी थी. देर शाम तक वापस घर नहीं लौटी. बुलबुल के पिता राजकुमार ने उसको कॉल किया. मगर कॉल रीसिव नहीं हुआ. तब रात करीब दस बजे वह स्कूटी लेकर ब्यूटी पार्लर गये.
ब्यूटी पार्लर में लटका मिला शव
पिता जब वहां पहुंचे तो पार्लर का दरवाजा बंद था. उसी समय अरसद खान, वाहीद और मुजफर दौड़कर आये और ब्यूटी पार्लर का गेट खोल रहे थे. उनलोगों राजकुमार को पार्लर में नहीं जाने दिया. पिता ने बताया कि मैं जबरदस्ती अंदर घुसा. वहां देखा तो बुलबुल पार्लर के पंखे से लटकी थी. उसके गले पर गहरा घाव था. वहीं हाथ पर भी निशान रखे थे. पिता ने तुरंत पुलिस और घर पर सूचित किया.
पिता ने होटल संचालक पर लगाया आरोप
पिता राजकुमार ने आरोप लगाया है कि होटल संचालक अरसद, मुजफर, वाहिद और अमजद आदि होटल स्टाफ ने मिलकर उसकी हत्या की है या ऐसी परीस्थितियां पैदा की है कि बुलबुल सुसाइड करने के लिए विवश हो जाये. अस्पताल में मोर्चरी के सामने बैठे परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की हत्या या मरने के लिए मजबूर करने वाले आरोपियों की गिरफ्तार के बाद ही शव को मोर्चरी में उठाया जायेगा.
आरोपियों से हो रही पूछताछ
डीएसपी सुनील झाझडीया ने बताया कि पीड़ित परिवार की ओर से दिए गए आवेदन के अनुसार पुलिस ने दोपहर तक तीन युवकों को राउंडअप कर लिया है. उन्होंने बताया कि नामजद तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि होटल संचालक और कर्मचारी अमजद खान, अरशद खान, वाहिद खान को राउंडअप किया है.
पार्लर को किया सील, एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य
डीएसपी सुनील झाझडिया ने बताया कि अस्पताल में सेन समाज के आक्रोशित लोगों को देखकर पुलिस ने रविवार दोपहर सनसिटी होटल के ब्यूटी पार्लर को सीज कर दिया. वहीं पार्लर में एफएसएल टीम को भेज कर महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए जा रहे है और मर्डर, सुसाइड सभी एंगल से जांच की जा रही है.