राजस्थान के दौसा जिले में एक लड़की का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. घटना स्वरूपपूरा गांव की है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले में लड़की के पिता ने बलात्कार, अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है.
पचवारा थाने की पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक लड़की के पिता के द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 11 बजे उसके मकान में मोहनलाल नामक युवक घुसा और बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
मृतक के पिता की शिकायत के मुताबिक जैसे ही लड़की चिल्लाई परिजन जाग गए जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए. ग्रामीणों ने मोहनलाल नामक आरोपी का पीछा करके पकड़ लिया, वहीं अन्य आरोपी उसकी बेटी का अपहरण करके ले गए.
इसके बाद पचवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से युवक को छुड़ा कर थाने ले गई. दूसरी तरफ परिजन अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे, इसी बीच सुबह के समय लड़की का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला.
शव मिलने की सूचना के बाद डीएसपी अरविंद कुमार और रामगढ़ पचवारा एसएचओ अजय सिंह मीणा मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई. फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बलात्कार, अपहरण और हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है.