scorecardresearch
 

पेड़ से लटका मिला लड़की का शव, पिता का आरोप- रेप कर बेटी को मार डाला

राजस्थान के दौसा में एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई. मृतक लड़की के पिता ने कहा कि उसकी बेटी का रेप कर उसे मार दिया गया और फिर शव को पेड़ से लटका दिया गया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से एक आरोपी को पकड़ लिया जबकि अन्य की तलाश की जा रही है.

Advertisement
X
दौसा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश
दौसा में पेड़ से लटकी मिली युवती की लाश

राजस्थान के दौसा जिले में एक लड़की का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला है. घटना स्वरूपपूरा गांव की है. शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. इस पूरे मामले में लड़की के पिता ने बलात्कार, अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया है. 

Advertisement

पचवारा थाने की पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मृतक लड़की के पिता के द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार बीती रात करीब साढ़े 11 बजे उसके मकान में मोहनलाल नामक युवक घुसा और बेटी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

मृतक के पिता की शिकायत के मुताबिक जैसे ही लड़की चिल्लाई परिजन जाग गए जिसके बाद सभी आरोपी मौके से भाग गए. ग्रामीणों ने मोहनलाल नामक आरोपी का पीछा करके पकड़ लिया, वहीं अन्य आरोपी उसकी बेटी का अपहरण करके ले गए.

इसके बाद पचवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से युवक को छुड़ा कर थाने ले गई. दूसरी तरफ परिजन अपनी बेटी की तलाश कर रहे थे, इसी बीच सुबह के समय लड़की का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. 

Advertisement

शव मिलने की सूचना के बाद डीएसपी अरविंद कुमार और रामगढ़ पचवारा एसएचओ अजय सिंह मीणा मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों को परिजनों की मौजूदगी में शव को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई. फिलहाल परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बलात्कार, अपहरण और हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया है.


 

Advertisement
Advertisement