scorecardresearch
 

Rajasthan: डीजल भरवाया, पैसे मांगने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी की बेदर्दी से हत्या… 3 आरोपी गिरफ्तार 

डीजल डालने के बाद जब पेट्रोल पंप कर्मचारी विशाल ने पैसे लेने के लिए अपने हाथ आगे किए, तो वाहन चालक ने कांच बंद कर गाड़ी को दौड़ा दिया. करीब लगभग 300 मीटर विशाल को घसीटते हुए ले गए. फिर आगे ले जाकर मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया. इसकी वजह से विशाल की मौत हो गई थी.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्तर में आए आरोपी और जब्त की गई स्कॉर्पियो.
पुलिस की गिरफ्तर में आए आरोपी और जब्त की गई स्कॉर्पियो.

राजस्थान के पाली में पुलिस ने पेट्रोल पंप कर्मचारी की बेदर्दी से हत्या करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी डीजल के पैसे नहीं देना चाहते थे. इसलिए उन्होंने तेल भरवाने के बाद कार के शीशे बंद कर लिए. इस दौरान पैसे लेने के लिए हाथ आगे किए हए पेट्रोल पंप कर्मचारी विशाल का हाथ स्कॉर्पियो कार में फंस गए. 

Advertisement

इसके बाद आरोपी कार को तेज रफ्तार में भगाते हुए वहां से निकल गए. करीब 300 मीटर तक कार की खिड़की से लटका हुआ विशाल सड़क पर घसिटता रहा. इसके बाद स्कॉर्पियो सवार युवकों ने कार रोककर उसकी जमकर पिटाई की और फिर मौके से फरार हो गए. बाद में इलाज के दौरान विशाल की मौत हो गई. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: बुजुर्ग महिलाओं से लूट लेते थे सोने की नथ, दो आरोपी गिरफ्तार

दर्जनों सीसीटीवी की फुटेज खंगाली 

इस घटना के बाद पाली में पेट्रोल पंप कर्मचारियों में रोष फैल गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिरों का तंत्र सक्रिय किया. दर्जनों सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के बाद आखिरकार पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला इसलिए भी पेंचीदा था क्योंकि गाड़ी में कोई नंबर प्लेट नहीं लगी थी. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि विशाल बमुकाम सरहद पुनायता में HP पेट्रोल पंप के सागर फिलिंग स्टेशन पर पिछले करीब 15-16 महीने से काम कर रहा था. नेशनल हाईवे 62 जोधपुर पाली बाईपास पर 11 मई 2024 की रात करीब 12.30 बजे बिना नंबर की एक सफेद स्कार्पियो पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने आई. 

कार के शीशे में दबा दिए थे हाथ 

उनके कहने पर विशाल ने 3000 रुपये का डीजल गाड़ी में डाल दिया. इसके बाद जब पैसे लेने के लिए विशाल ने अपने हाथ आगे किए, तो वाहन चालक ने कांच बंद कर गाड़ी को दौड़ा दिया. इस दौरान विशाल के दोनों हाथ स्कार्पियो गाडी में फंस गए. स्कॉर्पियो सवार तेज गति से गाड़ी भगाते हुए विशाल को करीब लगभग 300 मीटर घसीटते हुए ले गया. फिर आगे ले जाकर मारपीट कर सड़क किनारे फेंक दिया. 

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पाली ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इसके बाद साक्ष्य जुटाए और मुखबिरों की मदद से घटना के महज 12 घंटे के अंदर मांले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में 23 साल के महेंद्र, 21 साल के राजेश और 21 सले के पंकज को गिरफ्तार किया गया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement