राजस्थान के कैबिनेट मंत्री गोविंद राम मेघवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनका एक कथित ऑडियो काफी वायरल हो रहा है. इसमें कथित तौर पर मंत्री एक व्यक्ति को गालियां देते सुने जा सकते हैं.
कुछ समय पहले भी मेघवाल पर एक व्यक्ति को फोन पर गालियां देने का आरोप लगा था. गौरतलब है कि बीते अगस्त महीने में मंत्री गोविंद मेघवाल को भंवर जयपाल नाम के एक दलित युवक ने बीकानेर से कॉल की थी. उसने मंत्री से कहा कि एक दलित लड़का जालोर में मार दिया गया और आप कुछ बोल नहीं रहे हो. इस पर पहले तो मंत्री ने गालियां दीं. इसके बाद मंत्री बोले कि मेरी किस्मत खराब है कि मैं इस दलित समाज में पैदा हुआ. इसके बाद युवक को शांतिभंग के एक मामले में पुलिस से गिरफ्तार किया था.
भंवरलाल- हां जी, साहब नमस्कार, मैं भंवरलाल जयपाल राजासर भाटियान से बोल रहा हूं.
गोविंद राम- हां बोलो
भंवरलाल- वो जालोर वाला कांड हुआ, उसके बारे में आप कुछ बोल ही नहीं रहे.
गोविंद राम- आप मुझे ज्ञान मत दो, ज्ञान सीखो पहले.
भंवरलाल- तो आप सिखा दो.
गोविंद राम- आप जो बोल रहे हो मुझे दुख होता है, अगर तुम लोग जिंदा होते तो गोविंद राम निर्दलीय चुनाव जीतता, समझ में आ गया.
भंवरलाल- अभी तो जीते हुए हो ना.
गोविंद राम- जीता हुआ हूं तो वो जनता की मेहरबानी है, और तुम जो ज्ञान दे रहे हो ना, पहले तो ये बताओ कि तुम कहां तक पढ़े हुए हो.
भंवरलाल- आठवीं तक.
गोविंद राम- पहली कमी तो यहीं रह गई, अगर पढ़े हुए होते तो मुझे ये शब्द नहीं कहते,...... (मंत्री गाली देते हैं)...... मैं 20-20 मुकदमे लड़ा हूं, मुझे क्या ज्ञान दे रहे हो..... तुमने एक भी दिन जेल में आकर पूछा था क्या कि गोविंद राम जिंदा हो या मर गए...... पहले ये बताओ..... आपको जालोर वाली पीड़ा आ गई और हमने लाठियां खाईं.... (गाली)......... आपके बीकानेर वाला आपको पता ही नहीं चला....... कि गोविंद राम को कितनी लाठियां पड़ीं... कितनी बार जेल गया.