राजस्थान के धौलपुर में खेत में शौच करने गई नाबालिग से एक युवक ने रेप किया. घटना के बाद आरोपी युवक पीड़िता को मौके पर छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने पीड़ित नाबालिग के पिता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ आईपीसी के कई धाराओं में और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया हैं. वहीं, पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराया है और बयान दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी हैं.
मामला कंचनपुर थाने का है. पीड़िता के पिता ने बताया हैं कि वह 29 जुलाई को अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बाड़ी गए हुए थे. घर पर उनकी बेटी और बेटा थे. इस दौरान रात आठ बजे उसकी 15 साल की बेटी पास के ही खेत में शौच के लिए गई थी.
बेसुध हालत में दिखाई दी सुनसान जगह पर
एक घंटे तक वह घर वापस नहीं लौटी, तो परिजनों को चिंता होने लगी. इसके बाद उसके भाई-भतीजे बेटी की तलाश करने लगे. करीब रात दो बजे बेटी सुनसान जगह पर बेसुध हालत में दिखाई दी. बेटी के हाथ-पैर बंधे हुए थे और मुंह कपड़े ठूसे हुये थे.
पीछे से पकड़ कर बांध दिए हाथ-पैर
फिर उसके भाई ने बेटी के हाथ-पैर खोला. पीड़िता ने अपने चाचा और भाई को बताया कि जब शौच करने गई थी, तो वहां पहले से सुनी उर्फ़ छोटू मौजूद था. उसने उसे पीछे से पकड़ लिया और हाथ-पैर बांध दिया और मुंह में कपड़े ठूसकर दुष्कर्म किया. इसके बाद चाचा और भाई पीड़िता को घर ले आए और उन्होंने पीड़िता के पिता को घटना के बारे में जानकारी दी.
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
मामले में एएसआई गजन सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता द्वारा तहरीर दी गी की हैं. उसने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी खेत में शौच करने गई हुई थी. वहां पर जगदीश लोधा का बेटा सुनी उर्फ छोटू बेटी को पकड़ लिया और हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म किया. आरोपी के खिलाफ आईपीसी के कई धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया हैं. साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है.