राजस्थान की राजनीति इन दिनों काफी गर्म है. सभी पार्टियां अपने बयान के लेकर चर्चा में है. इसी बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के मुखिया हनुमान बेनीवाल उदयपुर दौरे पर हैं. इस दौरान वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर बरसे और कहा कि इन दिनों गहलोत अपनी ही पार्टी को खत्म करने में लगे हुए हैं. इसके बाद भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले की तैयारी पर कटाक्ष करते हुए तीसरे विकल्प पर बात की.
दरअसल, उदयपुर के सर्किट हाउस में मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बेनीवाल ने प्रदेश की गहलोत और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. बेनीवाल ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के लिए गहलोत सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि राजस्थान अब महिला अपराध में उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश को पीछे छोड़कर आगे निकल गया है. यहां पर मजबूत कानून-व्यवस्था को लागू करने की जरूरत है. उन्होंने बेरोजगारी के मामले में मोदी और गहलोत सरकार पूरी तरह से फेल बताया, क्योंकि प्रदेश के युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है.
इसी दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए बेनीवाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा मुख्यमंत्री पद के लिए 20 दूल्हे और एक लूटेरी दूल्हन को चुनाव लड़ने के लिए तैयार कर रहा है. लेकिन इस बार प्रदेश की जनता तीसरे विकल्प को तलाश रही है. जनता तीसरे विकल्प के रूप में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को मौका देगी.
आजादी के 70 सालों में राजस्थान में सबसे ज्यादा कांग्रेस और भाजपा की सरकार रही, लेकिन हालातों में कोई बदलाव नहीं है. अब आरएलपी बदलाव की लड़ाई लड़ रही है, इसलिए आरएलपी मेवाड़ और मारवाड़ में बहुत बड़ी रैली करने जा रही है. इसमें लाखों लोगों को जोड़ा जाएगा. उदयपुर दौरे में आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने शहर के कई संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात की.
इनपुट- (धीरज रावल)