scorecardresearch
 

टक्कर लगने के बाद कार में जाकर फंस गया ऊंट... लोगों ने क्रेन मंगवाकर निकाला

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले (Hanumangarh) में एक ऊंट (Camel) अंधेरे में कार से टकरा गया. टक्कर लगने के बाद ऊंट उछलकर कार में जाकर फंस गया. इससे कार का आगे का शीशा भी टूट गया. इस घटना में कार सवार और ऊंट दोनों चोटिल हो गए. कार में फंसे ऊंट को निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी.

Advertisement
X
टक्कर के बाद कार में फंस गया ऊंट. (Video Grab)
टक्कर के बाद कार में फंस गया ऊंट. (Video Grab)

राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले (hanumangarh) के नोहर तहसील के गांव भूकरका के पास रात में एक सड़क दुर्घटना हो गई. यहां टक्कर होने के बाद ऊंट (Camel) कार में जाकर फंस गया. यह हादसा अंधेरे की वजह से हुआ. कार में फंसे ऊंट को निकालने के लिए क्रेन (crane) मंगवानी पड़ी. कड़ी मशक्कत के बाद ऊंट को कार से निकाला जा सका. इस घटना में कार चालक और ऊंट दोनों घायल हो गए हैं.

Advertisement

नोहर थाना प्रभारी ईश्वरानंद ने बताया कि गांव भूकरका के पास रात 9 बजे एक कार नोहर की तरफ आ रही थी. सड़क पर एक ऊंट घूम रहा था, जो कार से टकरा गया. कार और ऊंट की टक्कर इतनी तेज थी कि ऊंट कार का शीशा तोड़कर उसमें जाकर फंस गया. हादसे में कार चालक को चोटें आईं हैं. घटना के बाद कार चालक को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: '15 फीट उछल गई थी लड़की... पोर्श के एयरबैग खुल गए, नाबालिग नशे में था उस पर पिटाई का भी...', चश्मदीद ने बताई पुणे एक्सीडेंट की कहानी

वहीं ऊंट (Camel) को कार से निकालने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. मौके पर क्रेन बुलाई गई, जिसकी मदद से ऊंट को कार से बाहर निकाला गया. इस घटना में ऊंट के भी चोट आई है. इसको लेकर वेटरनरी डॉक्टर को मौके पर बुलाया गया और ऊंट का इलाज कराया गया. गनीमत रही कि इस हादसे में जान माल का नुकसान नहीं हुआ.

Advertisement

इस घटना के कारण सड़क पर जाम की स्थिति हो गई. ऊंट को कार से बाहर निकालने के बाद यातायात सुचारु कराया गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement